सागर: आपने किस्से-कहानियों में सुना होगा कि इंसान ही नहीं, बल्कि कभी-कभी जानवर भी बदला लेते हैं. जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में एक कुत्ता अपने मालिक की मौत का बदला लेता है. मध्यप्रदेश के सागर शहर में कुत्ते के बदले की घटना सामने आई है. जहां एक कुत्ते ने करीब 12 घंटे बाद टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया. वह दिन भर इंतजार करता रहा और रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर पार्क कार को चारों ओर से पंजे से खरोंच दिया.
इस दौरान उसके साथ एक और कुत्ता भी था. कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है. हालांकि, बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.
दरअसल, शहर के तिरुपतिपुरम में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोसी 17 की दोपहर करीब 2 बजे परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकले थे. घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार की टक्कर लग गई थी. इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा.
महेश्वर में होगी MP कैबिनेट की मीटिंग, अहिल्याबाई को दी जाएगी श्रद्धांजलि उधर, रात में करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए. सुबह उठकर देखा तो कार में चोरों ओर से खरोंच लगी थी, तो सोचा कि कोई बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरोंचते नजर आया.
पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी. कुत्ते ने कार को चारों तरफ से खरोंच दिया था. दूसरे दिन कार लेकर शोरूम में उसकी डेंटिंग-पेंटिंग कराने करीब 15 हजार रुपए का खर्चा आया.
You may also like
Health Tips: चाय के साथ में भूलकर भी नहीं करें आप इन चीजों का सेवन, नहीं तो हो जाएंगे बीमार
महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती: हिंदू भवन में गूंजा एकता का संदेश, पूर्व विधायक ने किया शौर्य का स्मरण
शादी के बाद गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं नई दुल्हन, रिपोर्ट में सामने आई हैरान करने वाली बात ˠ
भारत के रेडियोलॉजी सेक्टर में एआई-लेड इनोवेशन विकास को दे रहा बढ़ावा : रिपोर्ट
Itel Alpha 2 Pro smartwatch launched in India : किफायती कीमत में मिलेगी AMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग