चेन्नई के वाशरमेनपेट इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के रहने वाले एक शख्स पर एक अजीब सी सनक सवार हो गई और यह सनक थी नहाती हुई महिलाओं या सड़क पर चलती महिलाओं का चुपचाप वीडियो बनाने की. उसे जब भी जहां भी मौका मिलता महिलाओं के वीडियो बनाने लगता. एक दिन उसकी साली घर में कपड़े बदल रही थी तभी वह चुपचाप से उसका वीडियो बनाने लगा, इतने में ही पीछे से उसकी पत्नी आ गई. उसने अपने पति को ऐसा सबक सिखाया कि वह जिंदगी भर याद रखेगा.
साली का वीडियो बनाते पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ
जब इंसान को किसी चीज की लत लग जाती है तो वह दूसरों को क्या अपने घरवालों को भी नहीं बख्सता. इस शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया अब तक यह शख्स बाहर की युवतियों के वीडियो बनाता था, लेकिन हद तब हो गई जब इस शख्स ने अपनी साली को भी नहीं बख्शा. एक दिन जब उसकी साली कपड़े बदल रही थी तो उस शख्स ने चुपके से उसकी वीडियो बना ली. जैसे ही उसकी पत्नी उसके पास आई उसने तुरंत अपना फोन बंद कर लिया. उसकी इस हरकत पर पत्नी को शक हुआ और उसके फोन को चेक कर लिया. जैसे ही महिला ने अपने पति का फोन चेक किया उसकी सारी करतूत सामने आ गई. पत्नी की आंखें तब फटी की फटी रह गईं जब पति के मोबाइल में कई और महिलाओं के वीडियो देखे.
पुलिस को फोन कर पत्नी ने करवाया गिरफ्तार
पति की इस हरकत ने उसे हिलाकर रख दिया. उसने अपने पति से सब कुछ उगलवाने की कोशिश की लेकिन उसने सभी आरोपों से इंकार कर दिया. हारकर महिला ने पति को बिना बताए पुलिस में शिकायत कर दी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. अब वह न्यायिक हिरासत में है.
You may also like
असम सरकार दो लाख नौकरियों की नियुक्तियों के करीब : मुख्यमंत्री
बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस पर विवाद
रोजाना 2 कप चकोतरा का करे सेवन और` सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ
Jharkhand Crime : पलामू में रिश्तों का खून ,देवर ने कुल्हाड़ी से काट डाली भाभी की गर्दन, गांव में मचा हड़कंप
Jokes: तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए, पहला एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकलते हैं, पढ़ें आगे