Lava SHARK 2 4G launched in India: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने सोमवार को अपनी नई बजट 4G सीरीज में Lava SHARK 2 4G को लॉन्च कर दिया है. जैसे कि नाम से पता चल रहा है यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके साथ 5G नेटवर्क का सपोर्ट नहीं है. फोन की कीमत 7 हजार रुपये से भी कम है. इस कीमत में फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.75 इंच डिस्प्ले मिलती है. इसके साथ फोन में 5000mAh बैटरी और Android 15 का सपोर्ट है. फोन में 50MP कैमरा और UNISOC T7250 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन युवा यूजर्स के लिए पावर और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
Lava SHARK 2 4G: कीमत और उपलब्धताLava SHARK 2 4G को भारत में ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह दो रंगों Eclipse Grey और Aurora Gold में उपलब्ध होगा. कंपनी ने बताया कि यह फोन अक्टूबर से सभी Lava रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए मिलेगा. ग्राहकों को इसके साथ Service Home की सुविधा भी दी जा रही है, यानी सर्विस की जरूरत पड़ने पर कंपनी तकनीशियन को सीधे घर भेजेगी.
Lava SHARK 2 4G: 120Hz डिस्प्ले और Android 15 का सपोर्टLava SHARK 2 4G में 6.75 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. यह सेगमेंट में इतना हाई रिफ्रेश रेट देने वाला कम दाम का स्मार्टफोन है. फोन UNISOC T7250 चिपसेट पर चलता है और इसमें 4GB RAM + 4GB वर्चुअल RAM का विकल्प मिलता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 15 दिया गया है, जिसके साथ Lava ने 1 साल का Android अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है.
कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्सफोटोग्राफी के लिए Lava SHARK 2 4G में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बॉक्स में 10W चार्जर दिया गया है. इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, और USB Type-C पोर्ट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. यह डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 2.4GHz, Bluetooth 5.2 और GPS सपोर्ट के साथ आता है.
You may also like

बिहार चुनाव के बीच RJD का बड़ा ऐक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में निकाले गए 27 नेता, देखिए पूरी लिस्ट

युवा अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल 'विकसित भारत' के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

मुनव्वर फारूकी की 'फर्स्ट कॉपी 2' का टीजर जारी

बिहार: राजद ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु जायसवाल सहित 27 नेताओं को किया निष्कासित

चोरी करो… हर दिन 2000 दूंगा! 70 से ज्यादा केस में` आरोपी, फिर ऐसे चढ़ा कानून के हाथ





