Pataudi Palace: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पटौदी महल (Pataudi Palace) की चर्चा अक्सर होती रही है। जोकि गुरुग्राम में स्थित है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि 10 एकड़ में बने इस पटौदी महल में ही सैफ अली खान की एक और हवेली है। जहां भूतों का साया है।
जिसका खुलासा खुद पटौदी खानदान की बेटी ने किया है। एक्ट्रेस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका पटौदी बंगला भूतिया है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से…..
पटौदी महल में है भूतों का डेरादरअसल फिल्म इंडस्ट्री में नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान और करीना कपूर के पुश्तैनी घर पटौदी महल (Pataudi Palace) से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। कुछ ऐसी खबर सामने आई है कि सैफ अली खान और करीना कपूर के शाही महल में भूतों का डेरा होने की वजह से रातों-रात इस महल को खाली करवाया गया है।
इस बात का खुलासा खुद पटौदी खानदान की छोटी बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने किया है। सोहा ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। जिसके बाद लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं और ज्यादातर लोगों को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है।
Pataudi Palace को लेकर कही ये बातबॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के लिए भी जानी जाता है, उन्होंने कुछ समय पहले अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पटौदी महल में भूतों का साया है जिसकी वजह से महल में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं कि उनके परिवार को उस शाही महल को रातों-रात खाली करना पड़ा।
सोहा अली खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वे लोग पटौदी के रहने वाले हैं और हरियाणा में उनका पुराना घर है जिसे लोग पटौदी महल (Pataudi Palace) के नाम से जानते हैं लेकिन उसके ही पास में एक पीली कोठी के नाम से मशहूर इमारत बनी हुई है।
आपको बता दें, पहले सोहा और सैफ की फैमिली उसी पीली कोठी में रहा करती थी। लेकिन एक रात कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से रातों-रात सबने वो कोठी खाली कर दी।
किसी ने मारा थप्पड़सोहा अली खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि यह बहुत पुरानी बात है जब कोई दुनिया में नहीं था लेकिन उनकी दादी और परदादी उस पीली कोठी (Pataudi Palace) में रहा करती थीं। जब उस घर में रहने वाले लोगों को भूत थप्पड़ मारता था, इसके बाद गालों पर हाथ के निशान भी बन जाते थे।
सोहा अली खान का कहना है कि जैसा उन्होंने अभी तक सुना है, उनकी परदादी को कई बार भूत ने थप्पड़ मारा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पता नहीं यह सब उस वक्त हुआ भी था या नहीं लेकिन एक प्राइम स्टेट होने के बावजूद अभी तक वह पुराना महल खाली पड़ा हुआ है।
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट