हर लड़का-लड़की अपनी शादी के सपने संजोता है. विवाह को लेकर खास प्लानिंग होती है और भविष्य को लेकर अपने-अपने ख्वाब होते हैं. अगर शादी लव मैरिज हो तो बात ही अलग होती है.
प्यार में न जाति देखी जाती और न ही उम्र की कोई सीमा होती है. अब ऐसा ही मामला एक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां एक साली को अपनी डबल उम्र के जीजा से प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उसने न तो अपनी बहन के बारे में सोचा और न ही समाज के बारे में. दोनों ने शादी कर ली. अब जीजा-साली की जोड़ी का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो इंस्टाग्राम के mediamunchofficial पेज पर साझा किया गया है. वैसे यह साफ नहीं है कि ये कपल कहां का रहने वाला है.
मगर, बात करने के तरीके से यूपी के किसी गांव के रहने वाले लग रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग दिखने वाला जीजा और एक जवान साली अपनी लव स्टोरी सबके सामने बताते नजर आ रहे हैं. जीजा की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जबकि साली सिर्फ 18 साल की है. दोनों कैमरे के सामने बिना डरे- बिना झिझक के अपनी बात बताते दिखे. साली गुलाबी साड़ी में सजी-धजी मुस्कुरा रही है, जबकि जीजा सफेद बाल और दाढ़ी में काफी शांत अंदाज में खड़ा दिखाई दे रहा है.
वीडियो में साली बड़ी बेबाकी से कहती है कि उसकी दीदी की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी. उस वक्त वह अपनी दीदी के घर खाना बनाने जाया करती थी. धीरे-धीरे आते-जाते दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें भी. और देखते ही देखते नजदीकियां कुछ इतनी बढ़ गईं कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं. बस फिर हम दोनों ने शादी कर ली. एक अन्य वीडियो में साली कहती है कि आपकी नजर में ये बूढ़े होंगे. मगर, मेरी नजर में यह बहुत स्मार्ट हैं.
है.
वीडियो इंस्टाग्राम के mediamunchofficial पेज पर साझा किया गया है. वैसे यह साफ नहीं है कि ये कपल कहां का रहने वाला है. मगर, बात करने के तरीके से यूपी के किसी गांव के रहने वाले लग रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग दिखने वाला जीजा और एक जवान साली अपनी लव स्टोरी सबके सामने बताते नजर आ रहे हैं. जीजा की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जबकि साली सिर्फ 18 साल की है. दोनों कैमरे के सामने बिना डरे- बिना झिझक के अपनी बात बताते दिखे. साली गुलाबी साड़ी में सजी-धजी मुस्कुरा रही है, जबकि जीजा सफेद बाल और दाढ़ी में काफी शांत अंदाज में खड़ा दिखाई दे रहा है.
वीडियो में साली बड़ी बेबाकी से कहती है कि उसकी दीदी की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी. उस वक्त वह अपनी दीदी के घर खाना बनाने जाया करती थी. धीरे-धीरे आते-जाते दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें भी. और देखते ही देखते नजदीकियां कुछ इतनी बढ़ गईं कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं. बस फिर हम दोनों ने शादी कर ली. एक अन्य वीडियो में साली कहती है कि आपकी नजर में ये बूढ़े होंगे. मगर, मेरी नजर में यह बहुत स्मार्ट हैं.
You may also like

यूपी का लड़का छुट्टी मनाने गया गोवा, सैर-सपाटे के लिए किराए पर ली थार, मालिक ने गाड़ी चोरी के शक में की हत्या

'अल्फा' रिलीज डेट: आलिया भट्ट और शर्वरी की फिल्म पोस्टपोन, क्रिसमस 2025 नहीं अब अगले साल इस तारीख को धमाका

पानी के पाइप हटाने की बात पर दो पक्षों में चले डंडे, एक महिला सहित छह घायल

Health Tips: सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है लौंग, इस प्रकार करें सेवन

महामारियों से पहले सामाजिक-आर्थिक असमानताओं से निपटना जरूरी, दुनिया दे ध्यान: यूएन रिपोर्ट




