देश में नया रिवर इंडी Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने उत्तर भारतीय बाजार में भी कदम रख दिया है. हाल ही में कंपनी ने दिल्ली में अपना पहला डीलरशिप शुरू किया और इसी मौके पर अपडेटेड इंडी Gen 3 को नए फीचर्स और कंपोनेंट्स के साथ पेश किया. रिवर इंडी को SUV ऑफ स्कूटर्स कहा जाता है और इसकी कीमत अभी भी ₹1.44 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है. रिवर इंडी की सीधी टक्कर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जैसे Ather Rizta, Ola S1 Pro, TVS iQube, Bajaj Chetak और अन्य से है.
रिवर इंडी Gen 3 में बेहतर ग्रिप के लिए नए टायर दिए गए हैं. इसमें रीडिजाइन किया गया डिस्प्ले है, जो पहले से ज्यादा साफ-सुथरा दिखता है. इसमें इंटीग्रेटेड रेंज और चार्जिंग डिटेल्स शामिल हैं और मोबाइल ऐप में राइड स्टैटिस्टिक्स भी जोड़े गए हैं. स्कूटर का डिजाइन पहले जैसा ही है, जिसमें ट्विन-स्क्वायर हेडलैंप और बॉक्सी पैनल्स दिए गए हैं. इसके अलावा Gen 3 वर्जन में हिल-होल्ड असिस्ट, कस्टमाइजेबल डाटा पॉइंट्स और अलग-अलग मोड्स में रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस जैसी नई खूबियां भी जोड़ी गई हैं.
स्पेसिफिकेशन्सस्कूटर में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन बैटरी और मोटर पहले जैसे ही हैं. रिवर इंडी Gen 3 में 4 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 163 किमी (IDC) की रेंज देती है. ई-स्कूटर में 6.7 kW (8.9 bhp) पावर वाला PMS मोटर है, जिसकी टॉप स्पीड 90 kmph है. ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़े हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 0 से 80% चार्ज होने में लगभग 5-6 घंटे लेता है.
क्या है खासियत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत इसका स्टोरेज है. इसमें 43 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज और 12 लीटर का ग्लवबॉक्स दिया गया है. यह मॉडल 5 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक एक्सेंट्स दिए गए हैं. दिल्ली में कंपनी का नया डीलरशिप राजौरी गार्डन में खोला गया है, जो 6,300 वर्ग फुट में फैला हुआ है. कंपनी की योजना मार्च 2026 तक पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अपने 80 आउटलेट्स तक विस्तार करने की है.
You may also like
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके़ में हमले से दो लोगों की मौत, पीएम स्टार्मर ने बुलाई आपात बैठक
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ
मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म
अमेरिका की नौकरी छोड़कर दूध बेचना किया` शुरू, 20 गाय से बना लिया 44 करोड़ रुपए की कंपनी
Bihar: तेज प्रताप यादव ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से रोका, तर्क देकर समर्थकों को बताई ये बात, जानें