अगली ख़बर
Newszop

शाहरुख, प्रियंका, आमिर कौन-कौन है रोल्स-रॉयस कार का मालिक? जानिए यहां

Send Push

बॉलीवुड और इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे लक्ज़री कार्स के शौकीन हैं. हाल ही में रैपर बादशाह ने अपनी रोल्स-रॉयस कलिनान सीरीज II खरीदी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से भी अधिक है. यह SUV सिर्फ स्टाइल और पावर का प्रतीक नहीं, बल्कि एक अलग पहचान और एक्सक्लूसिविटी का भी संकेत देती है.

बादशाह का नया लग्ज़री तड़का

इंस्टाग्राम रील में बादशाह ने SUV की झलक शेयर करते हुए लिखा, Zen वाले लड़के (Boys with Zen), और अपनी कस्टमाइज्ड नामप्लेट से प्रोटेक्टिव फिल्म हटा रहे थे. इस नई खरीद के साथ बादशाह उन चुनिंदा भारतीय सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके पास रोल्स-रॉयस है. इस लिस्ट में शामिल हैं शाहरुख खान, अल्लू अर्जुन, भूषण कुमार और अजय देवगन.

बॉलीवुड सितारे और उनके रोल्स-रॉयस कार्स
  • शाहरुख खान: बॉलीवुड के बादशाह के पास दो रोल्स-रॉयस कार्स हैं फैंटम और कलिनान, जो उनके स्टाइल और स्टेटस का प्रतीक हैं.
  • अजय देवगन: अजय देवगन भी कलिनान के गर्वित मालिक हैं.
  • अमिताभ बच्चन: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पास कभी फैंटम थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसे बेच दिया है.
  • प्रियंका चोपड़ा जोनस: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पास रोल्स-रॉयस घोस्ट है.
  • अक्षय कुमार: खिलाड़ी कुमार फैंटम VII के मालिक हैं.
  • ऋतिक रोशन: स्टाइलिश अभिनेता घोस्ट के मालिक हैं.
  • आमिर खान: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भी घोस्ट के मालिक हैं.
  • संजय दत्त: बॉलीवुड के खलनायक के पास भी घोस्ट थी.
लक्ज़री कार्स और सेलिब्रिटी स्टेटस

रोल्स-रॉयस के मॉडल्स जैसे फैंटम, कलिनान और घोस्ट अपने आप में लग्ज़री और स्टेटस का प्रतीक हैं. बॉलीवुड सितारे इन कार्स के जरिए न सिर्फ अपनी शौक़ीन लाइफस्टाइल दिखाते हैं, बल्कि स्टाइल और पावर का एक अलग अंदाज भी पेश करते हैं. बादशाह के नए रोल्स-रॉयस कलिनान के जुड़ने के साथ यह लिस्ट और भी खास हो गई है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस लक्ज़री कार के पोस्ट ने जमकर ध्यान खींचा है और फैंस उनकी नई कार की तस्वीरों और वीडियो को देखकर हैरान हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें