पति और पत्नी के बीच झगड़े होना एक सामान्य बात है। लेकिन यदि ये विवाद समय पर सुलझ जाएं तो बेहतर होता है। लंबे समय तक चलने वाले झगड़े रिश्तों में दरार डाल सकते हैं। कई बार ये झगड़े छोटी-छोटी बातों पर होते हैं, लेकिन समझदारी से सुलझाने में असफल रहते हैं।
संत कबीरदास के सुझाव
आज हम संत कबीरदास के जीवन प्रबंधन के कुछ सुझाव साझा कर रहे हैं, जो आपके वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
शिष्य का सवाल
पत्नी से झगड़ा खत्म करने का उपाय
संत कबीरदास अपने समय में शिष्यों को उपदेश देते थे। एक दिन, प्रवचन के बाद, एक व्यक्ति कबीरदासजी के पास आया और बोला, 'मेरा पत्नी से रोज झगड़ा होता है। कृपया मुझे ऐसा उपाय बताएं जिससे मेरा वैवाहिक जीवन सुखी हो सके।'
कबीरदासजी का उदाहरण
कबीरदासजी ने दिया उदाहरण
कबीरदासजी ने शिष्य की समस्या सुनकर कुछ समय मौन रहने के बाद अपनी पत्नी से कहा, 'जाओ, लालटेन जलाकर ले आओ।' उनकी पत्नी ने ऐसा ही किया। यह देखकर शिष्य सोच में पड़ गया कि दोपहर में लालटेन क्यों मंगवाई गई है।
कुछ समय बाद कबीरदास ने अपनी पत्नी से कहा, 'मेरे लिए कुछ मीठा लाओ।' पत्नी ने नमकीन लाकर दे दी।
कबीरदास ने शिष्य से पूछा, 'क्या तुम्हें अब अपनी समस्या का हल मिला?' शिष्य ने कहा, 'हे गुरुदेव! मुझे तो कुछ समझ नहीं आया।'
आपसी तालमेल का महत्व
आपसी तालमेल से नहीं होते झगड़े
कबीरदास ने कहा, 'जब मैंने अपनी पत्नी से लालटेन मंगवाई, उसने कोई सवाल नहीं किया। वह सोच रही थी कि यह किसी काम के लिए ही मंगवाई गई होगी।' उन्होंने आगे कहा, 'यदि पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल सही हो, तो झगड़े नहीं होते। हमें एक-दूसरे की भावनाओं को समझना चाहिए।'
कबीरदासजी ने यह भी कहा कि यदि पति से गलती हो जाए तो पत्नी उसे सुधार सकती है और vice versa। इस तरह तालमेल बनाए रखना ही सुखी जीवन का मंत्र है।
आपकी राय
कबीरदासजी की इन बातों से आप कितने सहमत हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
You may also like
म्यांमार : शक्तिशाली भूकंप की वजह से 200,000 से अधिक लोग विस्थापित
चीन सरकार की ओर से म्यांमार पहुंची आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत सामग्री की नौवीं खेप
SM Trends: 27 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
इन 7 लोगों के लिए जानलेवा है हल्दी, इसे खाना मतलब जहर का सेवन करना ⤙
ये 3 लोग भूलकर भी न लगाए चेहरे पर मलाई, सुंदर दिखने की बजाय बिगड़ जाएगा चेहरा ⤙