केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी Image Credit source: TV9
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालयों (KV) की स्थापना को मंजूरी दी। इनमें से चार विद्यालय तेलंगाना में खोले जाएंगे। इस पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने खुशी व्यक्त की और प्रधानमंत्री मोदी तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को राज्य की शिक्षा के विकास में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
तेलंगाना में अब कुल 39 KV
जी किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत सरकार ने तेलंगाना में शिक्षा के बुनियादी ढांचे के विकास में हर संभव सहायता प्रदान की है। नए चार KV पहले से मौजूद 35 केंद्रीय विद्यालयों के अतिरिक्त होंगे।
उन्होंने कहा कि ये विद्यालय मुख्य रूप से एक साझा शिक्षा कार्यक्रम के तहत रक्षा और अर्धसैनिक बलों के स्थानांतरित कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।
नए KV के स्थान
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ये चार नए KV भद्राद्री कोठागुडेम, मुलुगु, जगित्याला और वानापर्थी जिलों में खोले जाएंगे। ये विद्यालय दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि भद्राद्री कोठागुडेम और मुलुगु क्षेत्र दशकों से वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित रहे हैं, इसलिए यहां KV की स्थापना से शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे।
Supersir
— Ramanareddy Bommareddy (@RBommaredd76518) October 1, 2025
तेलंगाना को पीएम श्री स्कूलों के लिए अधिकतम बजट
जी किशन रेड्डी ने अपनी पोस्ट में बताया कि पिछले दो वर्षों में केंद्र सरकार ने तेलंगाना में गुणवत्तापूर्ण माध्यमिक शिक्षा के लिए 800 से अधिक पीएम-श्री स्कूलों के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह राज्य पीएम-श्री स्कूलों के लिए सबसे अधिक बजटीय आवंटन प्राप्त करने वाला राज्य है।
इसके अलावा, केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत तेलंगाना को लगभग 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मुलुगु जिले में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय भी लगभग 1,000 करोड़ रुपये के बजट से स्थापित किया गया है।
ये भी पढ़ें- देश में खुलेंगे नए 57 केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी, पहली बार बालवाटिका के साथ होंगे KVS
You may also like
पश्चिम बंगाल : हावड़ा के व्यवसायी का शव हुगली जिले से बरामद
राजस्थान : गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा तबादलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पेसमेकर प्रत्यारोपण सफल, स्वास्थ्य स्थिर
ओडिशा : पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव क्षेत्र, आईएमडी का भारी बारिश का पूर्वानुमान
फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर` के रख सकते हैं अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना