उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक टोल प्लाजा पर सेना के एक जवान के साथ हुई मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस घटना के बाद भाजपा नेता संगीत सोम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरुरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा को जमकर फटकार लगाई और कहा कि, 'हमारा दुर्भाग्य है कि आपके जैसे अधिकारी यहां तैनात हैं।' संगीत सोम ने एसपी से कहा कि, 'आप कप्तान नहीं हैं... कप्तान को भेजो, हम उसी से बात करेंगे।' इस घटना के बाद एसपी राकेश मिश्रा चर्चा का विषय बन गए हैं।
एसपी राकेश मिश्रा का परिचय
उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राकेश कुमार मिश्रा का जन्म 26 सितंबर 1980 को अंबेडकर नगर जिले में हुआ। उनके पिता का नाम देव मणि मिश्रा है। राकेश मिश्रा ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है और वे 2007 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं।
संगीत सोम का एसपी राकेश मिश्रा के साथ संवाद
संगीत सोम ने एसपी राकेश मिश्रा से कहा, 'ये दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं।' इस पर एसपी ने जवाब दिया कि, 'हमने ऐसे ही लोगों को पकड़ा है।' संगीत सोम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चोरों को पकड़ लो, असली अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ रहे हो? अगर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मैं फिर से आकर बैठूंगा।' इस दौरान उन्होंने एसपी को चेतावनी दी कि, 'तुम भी नप जाओगे, तुम किस चक्कर में पड़ रहे हो।'
You may also like
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैंˈˈ पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़
काशीपुर स्कूल गोलीकांड: छात्र लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, फिर टीचर के मार दी गोली
इंडिया 'ए' के लिए खेल सकते हैं रोहित शर्मा, सामने आया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर होंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI का नया प्लान, वर्ल्ड कप से पहले होगा ऐलान
IBPS Clerk 2025: 10277 पदों पर बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आज अंतिम अवसर, यहां जाने अप्लाई प्रोसेस से लेकर शुल्क तक सबकुछ