Next Story
Newszop

दलाल स्ट्रीट को पसंद आया L&T Tech का Q1 रिजल्ट;3% चढ़े शेयर, ब्रोकरेज का थम्स अप! बताया 12% और बढ़ेगा भाव

Send Push
नई दिल्ली: बाजार के उथल-पुथल के बीच में अनिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। भारत की कॉरपोरेट कंपनियां लगातार अपने रिजल्ट को जारी कर रही हैं। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम को आईटी कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। जून क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के बाद अगले दिन यानी कि आज 17 जुलाई को L&T Technology Services के शेयरों में 3% की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर का भाव 4500 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।



Brokerage का व्यूएलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी के जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद बाजार की ब्रोकरेज फर्म चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज शेयर पर Add की रेटिंग को जारी रखते हुए शेयर पर 4850 रुपए का बड़ा टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर के 4345 रुपए से 12% की तेजी को दिखा रहा है।



ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि क्वार्टर 1 रिजल्ट मिला-जुला रहा है कंपनी के सामने मोबिलिटी और टेक्नोलॉजी वर्टिकल में हेडविंड्स (चुनौती/परेशानी) नजर आई हैं। इसके बावजूद कंपनी सस्टेनेबल परफॉर्मेंस बरकरार रखे हुए हैं।



ब्रोकरेज ने आगे कहा कि नियर टर्म में चुनौती होने के बावजूद कंपनी डील विन के मामले में अभी भी स्ट्रांग परफॉर्मेंस जारी रखे हुए हैं। यह लगातार तीसरा क्वार्टर है जब कंपनी का बिग डील टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 200 मिलियन डॉलर को पार कर गया है।



ब्रोकरेज चॉइस ने फाइनेंशियल ईयर 2025–28 के बीच में रेवेन्यू, Ebit और PAT में क्रमशः 13.4%, 16.5% और 16.3% सीएजीआर ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है।



एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का कैसा रहा Q1 रिज़ल्ट?



1– एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का Q1 में प्रॉफिट 0.7% से बढ़कर के 316 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।



2– रेवेन्यू जून क्वार्टर में सालाना आधार पर 16% से बढ़कर के 2866 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है।



3– पहले तिमाही में इस आईटी कंपनी का डॉलर टर्म में रेवेन्यू 335.3 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है जो सालाना आधार पर 13.6% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 2.9% की गिरावट को दिखा रहा है।



4– जून क्वार्टर में एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का Ebit 381 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।



5– दूसरी तरफ एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज का जून क्वार्टर में Ebit मार्जिन 13.3% था।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now