Next Story
Newszop

चार्ट पर ऐसी कैंडल बनी कि इस नामी स्टॉक में हो सकती है 2000 रुपए प्रति शेयर की गिरावट, जानिए कारण

Send Push
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव चल रहा है, हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में सपोर्ट लेवल काम कर रहे हैं और निचले लेवल से बाइंग आ रही है. मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन चल रहा है और कुछ स्टॉक ब्रेकआउट लेवल पर हैं. इस बीच कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं जिनके चार्ट पर बेयरिश स्ट्रक्चर बन रहा है. ऐसे स्टॉक में कुछ हद तक सेल ऑफ आ सकता है.



MRF Ltd के शेयर प्राइस में शुक्रवार को गिरावट हुई और यह स्टॉक 1070 रुपए या 0.74% की गिरावट के साथ 1,43,850.00 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.इस स्टॉक को कीमत के हिसाब से भारतीय शेयर बाज़ार में लिस्ट सबसे महंगा स्टॉक माना जाता है. हालांकि इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो 32.64 है, जिसका अर्थ यह है कि इस स्टॉक में एक रुपया कमाने के लिए निवेशक32.64 रुपए लगा रहे हैं. पीई रेशो के अनुसार यह महंगा स्टॉक नहीं है, लेकिन प्रति शेयर इसमें जो कीमत चुकानी होती है, वह लिस्टेड स्टॉक में सबसे अधिक है. फिलहाल इस स्टॉक में एक तेज़ी के दौर के बाद कुछ बेयरिश सेंटीमेंट्स नज़र आ रहे हैं.



एमआरएफ लिमिटेड के डेली चार्ट पर देखें तो शुक्रवार के प्राइस एक्शन के बाद इस स्टॉक में बैक टू बैक दो बेयरिश कैंडल बनी हैं, जो स्टॉक में आगे भी गिरावट का संकेत देती हैं. एमआरएफ के डेली चार्ट पर इन्वर्टेड हैमर के बाद शुक्रवार को बेयरिश मारूबुज़ू कैंडल बनी है, जो 52 वीक हाई लेवल के करीब चल रहे स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग की संभावना को और मज़बूत बना रही है.



एमआरएफ लिमिटेड में अगर प्रॉफिट बुकिंग आई तो यह स्टॉक अपने लास्ट स्विंग लो 142000 रुपए के लेवल तक आ सकता है. याने यह स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से 2000 रुपए प्रति शेयर तक गिर सकता है, जो इस स्टॉक की प्राइस के हिसाब से मामूली गिरावट है.



एमआरएफ के डेली चार्ट पर मोमेटम इंडिकेटर 60 के पार है और प्राइस रजिस्टेंस लेवल से प्रेशर ले रहा है. ये दोनों कॉम्बिनेशन इस स्टॉक में डाउनसाइड रिट्रेस्मेंट को कन्फर्म कर रहे हैं. ऊपरी लेवल देखें तो एमआरएफ मे 146000 का लेवल इमिजेट रजिस्टेंस लेवल है.इस लेवल को ब्रेक क्रने के बाद स्टॉक 150000 रुपए के लेवल तक जा सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now