सिल्वर स्क्रीन के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बड़े पर्दे की दुनिया में अपना नाम तो सुनहरे अक्षरों से लिख लिया हैं, लेकिन उनके बच्चे उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं जो बड़े पर्दे के सुपरस्टार कपल की बेटी होने के बाद भी फिल्मी दुनिया में सफलता का मुकाम हासिल नहीं कर पाई। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टटर्स हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल की। जो भले ही सिल्वर स्क्रीन पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई, लेकिन आज भी रईसों वाली जिंदगी जीती है। चलिए जानते हैं उनकी कमाई का जरिया क्या है।
ईशा देओल के करियर की शुरुआत साल 2002 में ईशा देओल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे थी। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोई भी हिट फिल्म नहीं दी। नो एंट्री, धूम जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को काफी सराहना मिली। लेकिन इसके बाद भी वे उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाई जहां उनकी मां हेमा मालिनी या पिता धर्मेंद्र पहुंचे। कुछ फिल्में करने के बाद जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो कुछ वक्त के लिए वे बड़े परदे से दूर भी हो गई।
ईशा देओल क्या करती हैं?साल 2012 में ईशा देओल ने भरत तख्तानी से इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से कुछ समय के लिए दूरियां बना ली। हालांकि कुछ समय बाद वे रियलिटी टेलीविजन शो रोडीज X2 में गैंग लीडर के तौर पर दिखाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने केक वॉक नाम की शॉर्ट फिल्म के जरिए भी एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी। वैसे ईशा देओल ने कई फिल्मों में काम किया है जिनमें ना तुम जानो ना हम, प्यारे मोहन, दस, आंखें, कुछ तो है, युवा, इंसान, नो एंट्री जैसी मूवी शामिल हैं।
ईशा देओल की नेट वर्थ भले ही ईशा देओल फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं हो पाई है लेकिन फिर भी आज वे आलीशान जिंदगी जीती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 50 से 100 करोड रुपये के बीच है। कमाई की बात करें तो वह फिल्मों के अलावा ऐड शूट और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी कमाई करती हैं। इसके अलावा उन्होंने कई जगह निवेश कर रखे हैं जिनमें रियल एस्टेट भी शामिल है, जिससे उनकी कमाई होती है। ईशा देओल तलाक के बाद अब अपनी दोनों बेटियों के साथ रहती हैं। उनके पास जबरदस्त कार कलेक्शन हैं।
ईशा देओल के करियर की शुरुआत साल 2002 में ईशा देओल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे थी। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोई भी हिट फिल्म नहीं दी। नो एंट्री, धूम जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को काफी सराहना मिली। लेकिन इसके बाद भी वे उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाई जहां उनकी मां हेमा मालिनी या पिता धर्मेंद्र पहुंचे। कुछ फिल्में करने के बाद जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो कुछ वक्त के लिए वे बड़े परदे से दूर भी हो गई।
ईशा देओल क्या करती हैं?साल 2012 में ईशा देओल ने भरत तख्तानी से इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से कुछ समय के लिए दूरियां बना ली। हालांकि कुछ समय बाद वे रियलिटी टेलीविजन शो रोडीज X2 में गैंग लीडर के तौर पर दिखाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने केक वॉक नाम की शॉर्ट फिल्म के जरिए भी एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी। वैसे ईशा देओल ने कई फिल्मों में काम किया है जिनमें ना तुम जानो ना हम, प्यारे मोहन, दस, आंखें, कुछ तो है, युवा, इंसान, नो एंट्री जैसी मूवी शामिल हैं।
ईशा देओल की नेट वर्थ भले ही ईशा देओल फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं हो पाई है लेकिन फिर भी आज वे आलीशान जिंदगी जीती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 50 से 100 करोड रुपये के बीच है। कमाई की बात करें तो वह फिल्मों के अलावा ऐड शूट और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी कमाई करती हैं। इसके अलावा उन्होंने कई जगह निवेश कर रखे हैं जिनमें रियल एस्टेट भी शामिल है, जिससे उनकी कमाई होती है। ईशा देओल तलाक के बाद अब अपनी दोनों बेटियों के साथ रहती हैं। उनके पास जबरदस्त कार कलेक्शन हैं।
You may also like
बलरामपुर : स्व-सहायता समूह से जुड़कर सुनीता ने लिखी आत्मनिर्भरता की कहानी
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं` बहू सामने आई सारी बातें
बिना ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है` कैश अपना ले ये टिप्स
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने