Next Story
Newszop

अगले 90 दिनों में इस PSU Stock से मिलेगा मोटा रिटर्न! ब्रोकरेज Citi ने किया खुलासा, मौका अच्छा है बटोर लीजिए प्रॉफिट

Send Push
नई दिल्ली: क्रूड ऑयल को प्रोसेस करके पेट्रोल, डीज़ल, एलपीजी बनाने वाली मशहूर सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड अर्थात एचपीसीएल एक बार फिर से ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आ गई है। दरअसल मशहूर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपनी एक नई रिपोर्ट में एचपीसीएल कंपनी के स्टॉक को अगले 90 दिनों के लिए कैटालिस्ट वॉचलिस्ट में डाल दिया है। सरल शब्दों में कहें तो ब्रोकरेज सिटी को एचपीसीएल के स्टॉक से अगले 90 दिनों में तेजी की गुंजाइश है।



ब्रोकरेज का टारगेट प्राइससिटी ब्रोकरेज ने एचपीसीएल कंपनी के स्टॉक पर खरीदारी करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज सिटी ने एचपीसीएल के स्टॉक पर 510 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो स्टॉक के मंगलवार के भाव 452 रुपए से करीब 12.5% की तेजी की ओर संभावना को दिखा रही है। एचपीसीएल कंपनी का स्टॉक बुधवार के दिन 1.61% की मामूली गिरावट के साथ 445 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।



पिछले रिटर्न एचपीसीएल कंपनी का स्टॉक साल 2025 में अब तक इन्वेस्टर को 14% से अधिक का रिटर्न बना कर दे चुका है। वहीं पिछले 3 महीने से एचपीसीएल के स्टॉक में बढ़िया बाइंग के चलते 17% की तेजी देखी जा चुकी है वहीं पिछले 1 महीने में 9% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 2% का रिटर्न दे चुका है। एचपीसीएल कंपनी का मार्केट कैप 94783 करोड़ रुपए है।



ब्रोकरेज सिटी ने क्या बोला1– ब्रोकरेज सिटी का कहना है कि क्रूड ऑयल की दाम में गिरावट और लगातार फ्यूल प्राइस में स्थिरता के चलते आने वाले समय में एचपीसीएल कंपनी को मार्केटिंग मार्जिन के मोर्चे पर बढ़त देखने को मिल सकती है जो कंपनी के लिए फायदेमंद है।



2– ब्रोकरेज सिटी का कहना है कि शॉर्ट टर्म पीरियड में फ्यूल की प्राइस में किसी भी प्रकार की कटौती की कोई बड़ी संभावना देखने को नहीं दिख रही है यह फैक्टर भी एचपीसीएल कंपनी के लिए फायदेमंद है।



3– एलपीजी से हुए घाटे की भरपाई के लिए भारत की सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार के मुआवजे की घोषणा अगर होती है तो यह जब सेक्टर भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।



4– ब्रोकरेज सिटी की नजर में एचपीसीएल अपने इन्वेस्टर्स को 5% का डिविडेंड यील्ड भी दे रहा है जो एचपीसीएल की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले सबसे अधिक आकर्षक है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now