नई दिल्ली: आगामी 21 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का फेस्टिवल मनाया जाएगा। आमतौर पर बड़े फेस्टिवल पर स्टॉक मार्केट बंद रहता है लेकिन दिवाली पर लक्ष्मी पूजन और हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के शुभ अवसर पर स्टॉक मार्केट एक घंटे के स्पेशल सत्र के लिए खोला जाता है। जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है।
अगर इस दिवाली पर आप भी निवेश की यात्रा शुरू करना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि किन स्टॉक में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा तो आपको ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज के दिए गए इन सात शेयर के नामों पर फोकस करना चाहिए। कोटक ब्रोकरेज के अनुसार अगले 12–15 महीने में ये 7 स्टॉक आपको बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।
अडानी पोर्ट्स शेयरकोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने अडानी पोर्ट्स शेयर को 1,419 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है।, शेयर पर 1900 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।
जोमैटो शेयरजोमैटो जिसका नाम अब बदल कर कर इटरनल हो गया है इसे कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने खरीदारी करने की सलाह दी है। खरीदारी की रेंज 328 रुपए पर सेट किया गया है अगले दिवाली तक यह शेयर 375 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक शेयरदिग्गज प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने 1,365 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। इस बैंक शेयर पर 1,700 रुपए टारगेट प्राइस सेट किया गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयरलिस्ट का अगला शेयर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा है। जिसे कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने 3,462 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। अगले दिवाली तक महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर 4000 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडकोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पर भी भरोसा है जिसे उन्होंने 1363 रुपए के लेवल पर खरीदने की सिफारिश किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले दिवाली तक यह शेयर 1555 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है
कमिंस लिमिटेड शेयरकमिंस लिमिटेड के शेयर को ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज ने 3933 रू के भाव पर खरीद करके अपने पास रखने की सलाह दी है। साथ ही उम्मीद जताया है कि अगले दिवाली तक यह स्टॉक 4400 रु के टारगेट लेवल को टच कर सकता है।
एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेडलिस्ट का अंतिम शेयर एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड है। जिसे ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज ने 1387 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है ब्रोकरेज का मानना है कि अगले दिवाली तक यह शेयर 1780 रुपए के टारगेट भाव पर चला जा सकता है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
अगर इस दिवाली पर आप भी निवेश की यात्रा शुरू करना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि किन स्टॉक में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा तो आपको ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज के दिए गए इन सात शेयर के नामों पर फोकस करना चाहिए। कोटक ब्रोकरेज के अनुसार अगले 12–15 महीने में ये 7 स्टॉक आपको बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।
अडानी पोर्ट्स शेयरकोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने अडानी पोर्ट्स शेयर को 1,419 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है।, शेयर पर 1900 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।
जोमैटो शेयरजोमैटो जिसका नाम अब बदल कर कर इटरनल हो गया है इसे कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने खरीदारी करने की सलाह दी है। खरीदारी की रेंज 328 रुपए पर सेट किया गया है अगले दिवाली तक यह शेयर 375 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक शेयरदिग्गज प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने 1,365 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। इस बैंक शेयर पर 1,700 रुपए टारगेट प्राइस सेट किया गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयरलिस्ट का अगला शेयर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा है। जिसे कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने 3,462 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। अगले दिवाली तक महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर 4000 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडकोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पर भी भरोसा है जिसे उन्होंने 1363 रुपए के लेवल पर खरीदने की सिफारिश किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले दिवाली तक यह शेयर 1555 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है
कमिंस लिमिटेड शेयरकमिंस लिमिटेड के शेयर को ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज ने 3933 रू के भाव पर खरीद करके अपने पास रखने की सलाह दी है। साथ ही उम्मीद जताया है कि अगले दिवाली तक यह स्टॉक 4400 रु के टारगेट लेवल को टच कर सकता है।
एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेडलिस्ट का अंतिम शेयर एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड है। जिसे ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज ने 1387 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है ब्रोकरेज का मानना है कि अगले दिवाली तक यह शेयर 1780 रुपए के टारगेट भाव पर चला जा सकता है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
धनतेरस पर्व पर उदयपुर में विशेष यातायात व्यवस्था, कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
आदि कर्मयोगी अभियान के क्रियान्वयन में मप्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश स्थापित कर रहा नये कीर्तिमान
रामगढ़ जिले में धनतेरस के मौके पर करोड़ों रुपये का होगा व्यापार
रोहित और विराट का अनुभव शुभमन गिल के लिए फायदेमंद: अमित मिश्रा