बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( SEBI) ने एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के विलय से जुड़े मामले में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाया. साथ ही इस मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए रूपेश सतीश दलाल एचयूएफ पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. चलिए विस्तार से जानते हैं आखिर ये मामला क्या है?
इंसाइडेड ट्रेडिंग पर लगे जुर्माने का क्या है मामला?
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की 4 अप्रैल, 2022 को घोषणा हुई थी. इस घोषणा के बाद दोनों कंपनियों के शेयर्स की कीमतों में 9 से 10% का उछाल आया था. इसे लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की एक शिकायत आई.
इस मामले पर सेबी के द्वारा नवंबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 के बीच हुई ट्रेडिंग कि जब जांच की गई तो इनसाइडर ट्रेडिंग की गतिविधियों के बारे में खुलासा हुआ. सेबी का कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच हुए इस विलय का सीधा कनेक्शन ट्रेडिंग के समय और तरीके से हैं. जिन जानकारी को गोपनीय रखा जाना चाहिए था उसका दुरुपयोग करके ट्रेडिंग की गई.
विलय की घोषणा होने से पहले शेयरों में कई कॉल ऑप्शन खरीदे गए. इसके बाद जब विलय की घोषणा हुई तो उन्हें बेच दिया गया. जिससे कुछ लोगों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया.
ये भी लगा आरोपसेबी का कहना है कि एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय पर काम कर रहे वैल्यूएशन टीम के सदस्यों में से एक ने अपने दोस्त (रूपेश सतीश दलाल के बेटे) को गोपनीय जानकारी दी. इसके बाद ही रूपेश सतीश दलाल एचयूएफ ने ट्रेडिंग की. विलय की घोषणा के बाद खरीदे गए कॉल ऑप्शंस को बेचकर लाखों का मुनाफा कमाया.
इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघनसेबी ने अपनी जांच में यह कहा है कि इस विलय के दौरान इंसाइडेड ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ है इसीलिए रूपेश सतीश दलाल एचयूएफ पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि दलाल के द्वारा यह दलील दी गई है कि उन्होंने यह ट्रेडिंग अपने टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर की थी. इसे सेबी द्वारा खारिज कर दिया गया और जुर्माने की राशि को 45 दिनों के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया गया है
इंसाइडेड ट्रेडिंग पर लगे जुर्माने का क्या है मामला?
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की 4 अप्रैल, 2022 को घोषणा हुई थी. इस घोषणा के बाद दोनों कंपनियों के शेयर्स की कीमतों में 9 से 10% का उछाल आया था. इसे लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की एक शिकायत आई.
इस मामले पर सेबी के द्वारा नवंबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 के बीच हुई ट्रेडिंग कि जब जांच की गई तो इनसाइडर ट्रेडिंग की गतिविधियों के बारे में खुलासा हुआ. सेबी का कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच हुए इस विलय का सीधा कनेक्शन ट्रेडिंग के समय और तरीके से हैं. जिन जानकारी को गोपनीय रखा जाना चाहिए था उसका दुरुपयोग करके ट्रेडिंग की गई.
विलय की घोषणा होने से पहले शेयरों में कई कॉल ऑप्शन खरीदे गए. इसके बाद जब विलय की घोषणा हुई तो उन्हें बेच दिया गया. जिससे कुछ लोगों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया.
ये भी लगा आरोपसेबी का कहना है कि एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय पर काम कर रहे वैल्यूएशन टीम के सदस्यों में से एक ने अपने दोस्त (रूपेश सतीश दलाल के बेटे) को गोपनीय जानकारी दी. इसके बाद ही रूपेश सतीश दलाल एचयूएफ ने ट्रेडिंग की. विलय की घोषणा के बाद खरीदे गए कॉल ऑप्शंस को बेचकर लाखों का मुनाफा कमाया.
इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघनसेबी ने अपनी जांच में यह कहा है कि इस विलय के दौरान इंसाइडेड ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ है इसीलिए रूपेश सतीश दलाल एचयूएफ पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि दलाल के द्वारा यह दलील दी गई है कि उन्होंने यह ट्रेडिंग अपने टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर की थी. इसे सेबी द्वारा खारिज कर दिया गया और जुर्माने की राशि को 45 दिनों के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया गया है
You may also like
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ाˈ देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
क्या आप जानते हैं पृथ्वीˈ की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई
मात्र 312 रुपए के लिएˈ 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
हिंदू से मुस्लिम बनने कीˈ सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत
बला की खूबसूरत महिला काˈ गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक