गोलगप्पे यानी पानी पूरी भारत का काफी लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है. देश के हर छोटे से बड़े शहर में पानी पूरी आसानी से मिल जाती है. वहीं देश के सभी लोगों द्वारा पानी पूरी को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे शायद बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें पानी पूरी अच्छी न लगती हो. भारत की पानी पूरी अब अमेरिका में भी कापी पॉपुलर होती जा रही है. अमेरिका को लोग भी अब पानी पूरी को खाना काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते में अमेरिका में पानी पूरी की एक प्लेट की कीमत क्या है. आइए जानते हैं.
अमेरिका में पानी पूरीभारत के साथ साथ अब अमेरिका के भी कई शहरों में पानी पूरी बिकने लगी है. कई जगहों पर अब पानी पूरी के कियोस्क दिखने लगे हैं. इसके अलावा अब अमेरिका के कुछ रेस्टोरेंट पर भी पानी पूरी मिलने लगी है. अमेरिका में बिकने वाली पानी पूरी की कीमत के बारे में अमेरिका में रह रहे भारतीय एक प्लेट की कीमत को शेयर कर रहे हैं, जिसके अनुसार अमेरिका में एक प्लेट पानी पूरी की कीमत 7 से 10 डॉलर के बीच है.
अमेरिकी में पानी पूरी की कीमतअमेरिका में पानी पूरी की एक प्लेट की कीमत 7 से 10 डॉलर है यानी 600 रुपये से 800 रुपये के बीच. एक पानी पूरी की प्लेट में 6 से 8 पानी पूरी सर्व की जाती हैं. इसी के साथ साथ अमेरिका में स्टोर्स पर पानी पूरी का पैकेट भी मिलता है. इस पैकेट में 50 पानी पूरी और मसाला होता है. इस पैकेट की कीमत लगभग 5 डॉलर यानी 400 रुपये के करीब है.
अमेरिका में पानी पूरीभारत के साथ साथ अब अमेरिका के भी कई शहरों में पानी पूरी बिकने लगी है. कई जगहों पर अब पानी पूरी के कियोस्क दिखने लगे हैं. इसके अलावा अब अमेरिका के कुछ रेस्टोरेंट पर भी पानी पूरी मिलने लगी है. अमेरिका में बिकने वाली पानी पूरी की कीमत के बारे में अमेरिका में रह रहे भारतीय एक प्लेट की कीमत को शेयर कर रहे हैं, जिसके अनुसार अमेरिका में एक प्लेट पानी पूरी की कीमत 7 से 10 डॉलर के बीच है.
अमेरिकी में पानी पूरी की कीमतअमेरिका में पानी पूरी की एक प्लेट की कीमत 7 से 10 डॉलर है यानी 600 रुपये से 800 रुपये के बीच. एक पानी पूरी की प्लेट में 6 से 8 पानी पूरी सर्व की जाती हैं. इसी के साथ साथ अमेरिका में स्टोर्स पर पानी पूरी का पैकेट भी मिलता है. इस पैकेट में 50 पानी पूरी और मसाला होता है. इस पैकेट की कीमत लगभग 5 डॉलर यानी 400 रुपये के करीब है.
You may also like
दिल्ली में 27 साल बाद मिले मौके के बावजूद नकारा निकली बीजेपी सरकार : सौरभ भारद्वाज
पीएम मोदी को लेकर भगवंत मान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, मनोचिकित्सक से लें सलाह : अनिल विज
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी में 387 रन के जबाव में टी-ब्रेक तक 1 वेकट गवाकर पर बनाए 44 रन
गैंगस्टर की साढ़े 52 लाख की सम्पत्ति कुर्क
प्रयागराज में तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद