Next Story
Newszop

ITC का ₹20,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्लान , AGM में चेयरमैन संजीव पूरी ने समझाई स्ट्रेटजी

Send Push
कई सेक्टर्स में कारोबार करने वाली एफएमसीजी ITC लिमिटेड ने मीडियम टर्म के अपने इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में जानकारी दी है. कंपनी के चेयरमैन संजीव पुरी ने वार्षिक आम बैठक (AGM) में 20,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में जानकारी दी. जिसमें यह बताया गया कि कंपनी कई क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग के विकास की योजना बना रही है. जिसके लिए बड़े स्तर पर निवेश किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी की हाल ही के 8 वर्षों में कंपनी ने विकास रणनीति के अंतर्गत नई मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं की शुरुआत की है.



भारत फर्स्ट रणनीति को प्राथमिकताआईटीसी की एजीएम में चेयरमैन संजीव पुरी ने बताया कि कंपनी हमेशा के जैसे ही भारत फर्स्ट रणनीति को प्राथमिकता देगी. यानी पहले घरेलू स्तर पर स्थिति को मजबूत किया जाएगा उसके बाद ही विदेशों में प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा. यानि विदेश में पहुंच बढ़ाने से पहले भारत में बड़े स्तर पर विनिर्माण शुरू किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि नॉन सिगरेट बिजनेस से लगभग कंपनी को 65% का रेवेन्यू मिलता है. इसके अलावा पैकेजिंग मटेरियल पेपर बोर्ड और पेपर के परिचलन में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. फिर भी इसमें 20 से 25% ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है. भारत में इसकी डिमांड में भी हर साल वृद्धि दर्ज हो रही है. इसके अलावा उन्होंने अपने फर्टिलाइजर बिजनेस में 10 से 15% ग्रोथ की उम्मीद जताई. कंपनी नए एफएमसीजी बिजनेस की पहचान कर उनकी शुरुआत करने पर फोकस कर रही है.



क्या है 20 करोड रुपए के निवेश का प्लान?आईटीसी लिमिटेड ने आने वाले कुछ समय में 20 करोड रुपए निवेश करने की योजना बनाई है. जिसका इस्तेमाल कई क्षेत्रों में विनिर्माण को विस्तार देने में किया जाएगा. कंपनी नए ब्रांड के लॉन्च पर ज्यादा फोकस कर रही है. जिससे की पूरे भारत में स्थिति को और स्ट्रांग बनाया जा सके.



Loving Newspoint? Download the app now