एप्पल अब भारत में अपनी तीसरा रिटेल स्टोर खोलने वाली है. भारत में एप्पल का तीसरा रिटेल स्टोर बेंगलुरु में खुलने वाला है. वहीं बेंगलुरु में एप्पल का यह पहला रिटेल स्टोर होने वाला है. बेंगलुरु में एप्पल का यह रिटेल स्टोर बेंगलुरु के Phoenix Mall of India में खुलने वाला है. इस स्टोर का नाम एप्पल हेब्बल (Apple Hebbal) रखा गया है, जो कि आने वाली 2 सितंबर को ओपन किया जाएगा.
आपको बता दें कि एप्पल ने भारत में अपना पहला स्टोर मुंबई के BKC में खोला था. वहीं एप्पल का दिल्ली में रिटेल स्टोर साकेत में है. मुंबई में एप्पल का स्टोर 18 अप्रैल 2023 में खुला था. वहीं दिल्ली में एप्पल का स्टोर 20 अप्रैल 2023 को खुला था.
बेंगलुरु में एप्पल हेब्बल जल्द होगा शुरूबेंगलुरु में खुलने वाला एप्पल का नया स्टोर एप्पल हेब्बल ग्राहकों को काफी अच्छी सर्विस देने वाला है. इस स्टोर में एप्पल स्पेशलिस्ट होने वाले हैं, जो लोगों को अच्छा डिवाइस चुनने में मदद करेंगे. इस स्टोर में लोगों को काफी अच्छी एक्सपीरियंस मिलने वाला है. यहां लोग डिवाइस को रिपेयर करवाने से लेकर अपने घर तक डिलीवरी का सुविधा पा सकते हैं. नया एप्पल स्टोर का लुक और डिजाइल भी बेहद खास है. भारत की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए इस स्टोर के बाहर की सजावट मोर के पंखों से प्रेरित है.
iPhone 17 सीरीज जल्द लॉन्चएप्पल जल्द ही अपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. iPhone 17 सीरीज आने वाली 8 सितंबर से 13 सितंबर के बीच लॉन्च की जा सकती है. ऐसे में iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले एप्पल का भारत में नया स्टोर खोलना लोगों के लिए एक उपहार है.
आपको बता दें कि एप्पल ने भारत में अपना पहला स्टोर मुंबई के BKC में खोला था. वहीं एप्पल का दिल्ली में रिटेल स्टोर साकेत में है. मुंबई में एप्पल का स्टोर 18 अप्रैल 2023 में खुला था. वहीं दिल्ली में एप्पल का स्टोर 20 अप्रैल 2023 को खुला था.
बेंगलुरु में एप्पल हेब्बल जल्द होगा शुरूबेंगलुरु में खुलने वाला एप्पल का नया स्टोर एप्पल हेब्बल ग्राहकों को काफी अच्छी सर्विस देने वाला है. इस स्टोर में एप्पल स्पेशलिस्ट होने वाले हैं, जो लोगों को अच्छा डिवाइस चुनने में मदद करेंगे. इस स्टोर में लोगों को काफी अच्छी एक्सपीरियंस मिलने वाला है. यहां लोग डिवाइस को रिपेयर करवाने से लेकर अपने घर तक डिलीवरी का सुविधा पा सकते हैं. नया एप्पल स्टोर का लुक और डिजाइल भी बेहद खास है. भारत की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए इस स्टोर के बाहर की सजावट मोर के पंखों से प्रेरित है.
iPhone 17 सीरीज जल्द लॉन्चएप्पल जल्द ही अपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. iPhone 17 सीरीज आने वाली 8 सितंबर से 13 सितंबर के बीच लॉन्च की जा सकती है. ऐसे में iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले एप्पल का भारत में नया स्टोर खोलना लोगों के लिए एक उपहार है.
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य