शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत उतार चढ़ाव के साथ हुई. ओपनिंग बेल के साथ ही निफ्टी 40 अंकों की तेज़ी के साथ 24500 के लेवल तक पहुंच गया और सेंसेक्स में भी कारोबार की शुरुआत 110 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 80907 के लेवल पर हुई. हालांकि बाज़ार खुलते ही उतार चढ़ाव देखने को मिला. कुछ बड़े बैंकिंग स्टॉक फ्लैट टू नेगेटिव ट्रेड कर रहे हैं, जिनके कारण उनमें सेलिंग प्रेशर बनता दिख रहा है. इनमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक हैं. मार्केट में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक दबाव में आ सकते हैं.निफ्टी ने आज ओपनिंग के दौरान 24,500 का लेवल पार किया, लेकिन इस लेवल ओर उसे प्रेशर फील हुआ. निफ्टी के लिए इमिजेट सपोर्ट लेवल 24400 है. अगर इस लेवल से निफ्टे नीचे गया तो फिर तेज़ बिकवाली हो सकती है, जिससे निफ्टी 24200 का लेवल देख सकता है.शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पैक से महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयर टॉप गेनर्स बने हुए हैं. बेहतर तिमाही नतीजों के कारण यह स्टॉक 4% तक की तेज़ी में हैं और निफ्टी 50 का टॉप गेनर बना हुआ है. हीरो मोटो कॉर्प, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स निफ्टी 50 के अन्य टॉप गेनर्स हैं. ऑटो सेक्टर में खरीदारी हो रही है.निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स ऑफ द डे में सिप्ला 2% की गिरावट के साथ सबसे ऊपर है. डॉक्टर रेडीज़, सनफार्मा जैसे फार्मा स्टॉक भी निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में शामिल हैं. जियो फाइनेंस के शेयर भी गिरावट में है.मार्केट आज ओपनिंग से ही चॉपी है. कुछ लार्ज कैप फार्मा स्टॉक पर यूएस से आई खबरों के बाद बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है.
You may also like
विवाह समारोह में दुल्हन की नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म
मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से ईरान क्यों है बेचैन?
Rajasthan: गहलोत क्यों कहना पड़ा की मोदी और सीएम भजनलाल को विश्वास दिलाता हूं कि मेरा मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा?
Pawandeep Rajan Health Update : पवनदीप राजन का हेल्थ अपडेट जारी, एक्सीडेंट के बाद जानिए अब कैसी है हालत