नई दिल्ली: स्मॉलकैप स्टॉक Bondada Engineering Ltd में शुक्रवार को बहुत तेज़ी देखी जा रही है. स्टॉक में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और यह 425 रुपये के भाव पर पहुंच गया. गुरुवार को यह स्टॉक 386 रुपये के भाव पर बंद हुआ. स्टॉक में यह तेज़ी तब देखी जा रही है जब कंपनी ने बताया कि उसे आंध्र प्रदेश में 9,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने दी जानकारीबॉन्डाडा इंजीनियरिंग ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की कि उसे आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार के एनर्जी डिपार्टमेंट से एक नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 2,000 मेगावाट (एसी)/ 2,600 मेगावाट (डीसी) की कुल क्षमता वाली सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए है. ये प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के अनंतपुरमू और श्री सत्य साई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बनाया जाएगा.श्री सत्य साईं जिले में रोड्डम और कोथाचेरुवु मंडल के गांवों में सोलर प्रोजेक्ट स्थापित की जाएंगी. वहीं अनंतपुरमु जिले में, ये प्रोजेक्ट गूटी, पेड्डावदुगुर, विदापनकल्लू, पेड्डापपुर और नरपाला मंडल में स्थित गांवों में बनाए जाएंगे. सोलर एनर्जी प्लांट के निर्माण के लिए इन स्थानों को चुना गया है.इस महत्वपूर्ण सोलर प्रोजेक्ट की योजना पर 15 मई, 2025 को स्टेट इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एसआईपीबी) की बैठक में चर्चा की गई थी. बैठक के दौरान, एसआईपीबी ने प्रस्तावित सोलर एनर्जी कैपासिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी, जिससे प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी मिल गई थी.कंपनी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट तभी आगे बढ़ सकता है जब यह पुष्टि हो जाए कि चुनी गई भूमि या इलाक़े पहले से ही अन्य रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर्स को दिए गए स्थानों से ओवरलैप नहीं होते हैं. इस प्रोजेक्ट को 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है. इसमें आंध्र प्रदेश इंटीग्रेटिड क्लीन एनर्जी पॉलिसी 2024 द्वारा निर्धारित नियमों और दिशानिर्देशों का पालन किया जाना है. ऑर्डर बुक हुई ज़बरदस्तइस नए ऑर्डर से बोंडाडा इंजीनियरिंग की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो जाएगा. कंपनी ने यह भी कहा कि उसे वित्तीय वर्ष 2029 से अपनी खुद की बिजली प्रोजेक्ट (आईपीपी) से हर साल 1,160 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित करने की उम्मीद है. शेयर परफॉरमेंसएक साल में यह स्टॉक 24.54 प्रतिशत तक उछला है. तो 5 साल में इसने 1,196 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 753 रुपये का है, तो 52 हफ्ते का लो लेवल 326 रुपये का है.
You may also like
Rajasthan: गुर्जर आंदोलन की आहट, गुर्जर महापंचायत का हो चुका ऐलान...
मप्र के मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी, बोले- ये मेरी भाषाई भूल थी, हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रखा रूस के समक्ष आतंक के खिलाफ भारत का रुख
इंदौर में फिर मिले कोरोना के दो नए मरीज, घर पर ही किया आइसोलेट
देवरिया : टीनशेड डालते समय करंट की चपेट में आकर फाैजी समेत तीन की माैत