जिन लोगों की फैमिली बड़ी होती है, वह लोग 7-सीटर कार खरीदना पसंद करते है ताकि पूरी फैमिली एक साथ यात्रा कर सकें. आजकल 7-सीटर कार में स्टाइल, डिजाइन और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल रहा है. अगर आपकी फैमिली भी बड़ी है और आप 7-सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको मार्च 2025 की टॉप सेलिंग 7-सीटर कार के बारे में बताने वाले हैं. ऐसे में आपके लिए इस बात का फैसला करना आसान हो जाएगा कि कौन सी 7-सीटर कार खरीदी जाएं. मारुति सुजुकी अर्टिगामारुति सुजुकी की 7-सीटर कार अर्टिगा भारत की सबसे पॉपुलर 7-सीटर एमपीवी है. मार्च 2025 में 7-सीटर कार में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी अर्टिगा की है, जो कि 16,804 यूनिट्स है. महिंद्रा स्कॉर्पियोमहिंद्रा स्कॉर्पियो ने मार्च 2025 में 13,913 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत कम है. बिक्री के मामले में यह कार दूसरे नंबर पर है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉसमार्च 2025 में बिक्री के मामले में टोयोटा इनोवा और हाइक्रॉस भी आगे है. इस कार ने कुल 9,856 यूनिट्स की बिक्री की है. महिंद्रा बोलेरो 7-सीटर कार महिंद्रा बोलेरो ने मार्च 2025 में 8,031 यूनिट्स की बिक्री की है. यह बिक्री सालाना आधार पर 22 फीसदी कम है. किआ कैरेन्सकिआ की 7-सीटर कार किआ कैरेन्स ने बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है. किआ कैरेन्स ने मार्च 2025 में 5,512 यूनिट्स की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की ग्रोथ है.
You may also like
आरपीपी के प्रदर्शन से पहले पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के साथ राजशाही पक्षधर नेताओं की डिनर मीटिंग
24 अप्रैल को सिलीगुड़ी आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
वजन घटाने में आपकी मदद नहीं करतीं ये 5 आदतें, मोटापे से पाना है छुटकारा तो आज ही छोड़ दें, सेहत पर तुरंत दिखेगा असर
पाकिस्तान में केएफसी और मैकडोनल्ड्स पर हुए हमले आतंकवादी कृत्य माने जाएंगे: गृह राज्य मंत्री
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा