जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के लाॅर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अनुभवी ऑलराउंडर व स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
जडेजा ने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ओली पोप (44) को आउट करने के बाद, यह खास उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 610 विकेट दर्ज थे और वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर थे। लेकिन अब जडेजा ने जहीर को पीछे कर दिया है।
तो वहीं, टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले पहले नंबर पर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 956 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आर अश्विन 765 विकेट के साथ दूसरे, 711 विकेट के साथ हरभजन सिंह तीसरे और 687 विकेट के साथ कपिल देव चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट956 – अनिल कुंबले
765 – रविचंद्रन अश्विन
711 – हरभजन सिंह
687 – कपिल देव
611* – रवींद्र जडेजा
610 – जहीर खान
दूसरी ओर, लाॅर्ड्स में जारी इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बारे में आपको बताएं, तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 83 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 251 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जो रूट 99* और बेन स्टोक्स 39* रन बनाकर मौजूद हैं।
जैक क्राॅली 18, बेन डकेट 23, ओली पोप 44 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं, भारत की ओर से गेंदबाजी में अभी तक नीतीश कुमार रेड्डी को 2 और जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला है।
You may also like
टेंडर-कमीशन घोटाले में 14 माह से जेल में बंद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
सावन माह की शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा शुरू
बिहार के धौरी प्रवेश द्वार पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, सुलतानगंज से बाबा धाम तक श्रद्धा, आस्था और सुविधा का अद्वितीय संगम
एनएचएआई ने 'ढीले फास्टैग' पर अंकुश लगाने और उन्हें काली सूची में डालने की प्रक्रिया को मजबूत किया
श्री खंड यात्रा के लिए 557 यात्रियों श्रद्धालुओं का दूसरा का जत्था रवाना