ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 3 जुलाई को दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। दूसरे दिन के खेल में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में 269 रनों की बेस्ट पारी खेली। गिल की इस पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बनाया।
तो वहीं, दूसरे दिन के स्टंप के समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर कुल 77 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जो रूट 18* और हैरी ब्रूक 30* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत दूसरा टेस्ट, दूसरे दिन का हालमुकाबले में दूसरे दिन के खेल के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम इंडिया ने 310/5 से आगे खेलना शुरू किया, और खेल के पहले दिन 114* रन बनाकर नाबाद रहने वाले कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रनों की कमाल की पारी खेली।
तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 48 रन जोड़े और 89 रन बनाकर शतक बनाने से चूके। साथ ही मिडिल ऑर्डर में वाॅशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 151 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कुल 587 रन बनाए।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो स्पिनर शोएब बशीर को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। इसके अलावा क्रिस वोक्स व जोश टंग को दो-दो विकेट मिले। साथ ही ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स व जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर कुल 77 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जो रूट 18* और हैरी ब्रूक 30* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
तो वहीं, जैक क्राॅली 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, तो बेन डकेट व ओली पोप खाता भी नहीं खोल पाए और आकाशदीप ने इन दोनों खिलाड़ियों को एक ही ओवर में आउट कर, भारत को शानदार शुरुआत दी। भारत के लिए गेंदबाजी में अभी तक आकाशदीप को 2 और मोहम्मद सिराज को 1 सफलता मिली है।
Stumps on Day 2 in Edgbaston!
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
End of a tremendous day with the bat and ball for #TeamIndia 🙌
England 77/3 in the first innings, trail by 510 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/GBKmE34pgM
You may also like
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 4 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
हर घंटे कमाएं 25 हजार, अमेरिका में ये 5 पार्ट टाइम जॉब्स, कर देंगी मालामाल!
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताजा खबरें: आमिर खान का नया किरदार और अन्य अपडेट
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू