CWC25 Final ,Shafali Verma Breaks Punam Raut Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में शैफाली वर्मा का बल्ला आग उगलता नजर आया। इस युवा ओपनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 रनों की शानदार पारी खेलकर न सिर्फ टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज भी बन गईं।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रविवार (2 नवंबर) को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। बारिश के कारण मुकाबला दो घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरीं स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन की शानदार साझेदारी की। मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि शैफाली वर्मा ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 87 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
शैफाली ने इस दौरान पूनम राउत का आठ साल पुराना महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन बनाए थे। हालांकि शेफाली महज 13 रन से शतक से चूक गईं, लेकिन उनका नाम अब भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया है।
वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय महिला खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर
- शैफाली वर्मा(87 रन, 2025)
- पूनम राउत(86 रन, 2017)
- हरमनप्रीत कौर(51 रन, 2017)
इतना ही नहीं, शैफाली वर्मा का यह स्कोर वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी पुरुष या महिला द्वारा तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया। उनसे ऊपर सिर्फ गौतम गंभीर (97) और एमएस धोनी (91*) के नाम हैं, जिन्होंने 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ये पारी खेली थी।
टीमें इस मैच के लिए
India Women XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
Also Read: LIVE Cricket ScoreSouth Africa Women XI: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिज़ाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।






