NZ-W vs EN-W, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 27वां मुकाबला रविवार, 26 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड की टीम 38.2 ओवर में ऑलआउट हुई और उन्होंने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विशाखापट्टनम के मैदान पर न्यूजीलैंड ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने जॉर्जिया प्लिमर (43 रन), अमेलिया कर (35 रन), सोफी डिवाइन (23 रन), मैडी ग्रीन (18 रन), इजाबेल गेज (14 रन) और जेस केर (10 रन) की पारियों के दम पर ऑलआउट होने से पहले 168 रन बनाए।
बात करें अगर इंग्लिश गेंदबाज़ों की तो लिन्से स्मिथ सबसे सफल खिलाड़ी रहीं जिन्होंने 9.2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नेट साइवर ब्रंट और एलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड को 50 ओवर में 169 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।
You may also like

US China Trade Deal: ट्रंप-जिनपिंग मुलाकात के पहले अमेरिका और चीन में व्यापार समझौते पर बनी सहमति, भारत का क्या होगा?

हाथ में बंदूक, माथे पर खूनी टीका, जल-जंगल-जमीन का नारा... कौन थे कोमाराम भीम जिनका जिक्र पीएम मोदी ने किया

आयुष्मान खुराना को 'थामा' के सेट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मांगनी पड़ी 'माफी'

7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां

हम लिख देते हैं इतिहास, किसी तलवार से नहीं मारूंगा... नोएडा में पहली बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी ने पढ़ी कविता




