ODI Match: भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 रन तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से टिम डेविड ने कप्तान मिचेल मार्श (11) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। इसके बाद डेविड ने मार्कस स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। टिम डेविड 38 गेंदों में 5 छक्कों और 8 चौकों के साथ 74 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने मार्कस स्टोइनिस के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन जुटाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्टोइनिस 39 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने नाबाद 26 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा, शिवम दुबे को 1 सफलता हाथ लगी। इसके जवाब में भारत ने 18.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी के बीच 3.3 ओवरों में 33 रन की साझेदारी हुई। शर्मा 16 गेंदों में 2 चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 25 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव ने 24, जबकि तिलक वर्मा ने 29 रन की पारी खेली। भारतीय टीम 14.2 ओवरों में 145 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से वाशिंगटन सुंदर ने जितेश शर्मा के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इसके जवाब में भारत ने 18.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी के बीच 3.3 ओवरों में 33 रन की साझेदारी हुई। शर्मा 16 गेंदों में 2 चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 25 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव ने 24, जबकि तिलक वर्मा ने 29 रन की पारी खेली। Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को खेला जाएगा। Article Source: IANS
You may also like

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव आयोजित करेगी भाजपा

गंगा की स्वच्छता, अविरलता, निर्मलता व निरंतरता को गंगा एक्ट लाना जरूरी : उमा भारती

सुंदर औरˈ सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

अयोध्या में संपन्न हुई राम यात्रा: मोरारी बापू के कथा वाचन के साथ हुआ आस्था के गृह-आगमन का शुभ समापन

वाराणसी में गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने, थूकने पर लग रहा जुर्माना




