
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 38 साल के हो गए हैं और उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है। मौजूदा समय में वो भारतीय ODI टीम के कैप्टन हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण ऐसा हो सकता है कि वो जल्द ही इस फॉर्मेट से भी अपने संन्यास का ऐलान कर दें। यही वज़ह है भारतीय फैंस के मन में ये सवाल है कि हिटमैन के बाद टीम इंडिया का अगला ODI कैप्टन कौन होना चाहिए? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने खुद इसका जवाब दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, अंबाती रायडू हाल ही में पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नज़र आए जहां उन्होंने रेपिड फायर राउंड में एक सवाल का जवाब देते हुए रोहित के बाद टीम इंडिया का अगला ODI कैप्टन कौन होना चाहिए? इसका जवाब दिया। यहां उन्होंने श्रेयस अय्यर को अपनी पसंद बताया और रोहित के बाद उन्हें ODI कैप्टन बनाने की वकालत की।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है श्रेयस अय्यर। वो काफी शांत हैं, उन्होंने KKR को चैंपियन बनाया और उसके बाद उन्होंने जिस तरह पंजाब किंग्स को लीड किया, मलतब कोई चांस भी नहीं देते उनको। वो एक शानदार कप्तान हैं और उन्हें बहुत जल्दी भारत का भी कप्तान बनना चाहिए।
गौरतलब है कि 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर भारत के लिए 14 टेस्ट, 70 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं। मौजूदा समय में वो अपनी शानदार फॉर्म के बावजूद टेस्ट और टी20 स्क्वाड से बाहर हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ODI टीम में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी हैं।
ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ ODI फॉर्मेट में 48.22 की औसत रखता है जिसके साथ उन्होंने 70 मैचों की 65 इनिंग में 5 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी के साथ 2,875 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि श्रेयस हाल ही में चैंपियन ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे जहां उन्होंने भारत के लिए 5 मैचों में 48.60 की औसत से सबसे ज्यादा 243 रन जड़े।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके अलावा श्रेयसODI वर्ल्ड 2023 टीम का भी हिस्सा रहे, जहां पर भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। यही वज़ह है अंबाती रायडू भी श्रेयस को टीम इंडिया का कैप्टन बनने लायक समझते हैं और उनकी वकालत करते दिखे हैं।
You may also like
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट: जानें आज के ताजा रेट
आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयांˈ जिंदगी हो जाएगी तबाह
Government Jobs: जूनियर लीगल ऑफिसर पदों के लिए 27 अगस्त से किया जा सकता है आवेदन
Rekha Gupta : भाजपा के मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी कौन है? क्या इसका गुजरात से कोई संबंध है?
अमिताभ बच्चन ने बढ़ती उम्र की चुनौतियों पर किया खुलासा