Matthew Breetzke Record: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke) ने मंगलवार, 19 अगस्त को केर्न्स के कैज़लिस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI मुकाबले (AUS vs SA 1st ODI) में अपने बैट से धमाल मचाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने इतिहास रचते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस 26 वर्षीय बल्लेबाज़ ने साउथ अफ्रीका के लिए पहले वनडे मुकाबले में नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 56 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब मैथ्यू ब्रीत्ज़के साउथ अफ्रीका के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने ODI करियर के शुरुआती तीन मैचों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मैथ्यू ब्रीत्ज़के ODI क्रिकेट के 54 साल के इतिहास के ऐसे चौथेखिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने अपने शुरुआती तीन मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। उनके पहले भारत के नवजोत सिंह सिद्धू और नीदरलैंड्स के टॉम कूपर और मैक्स ओ#39;डॉड ने ही ये कारनामा किया है।
ODI करियर की पहली तीन इनिंग में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
नवजोत सिंह सिद्धू
टॉम कूपर
मैक्स ओ#39;डॉड
मैथ्यू ब्रीत्ज़के
बात करें अगर ब्रीत्ज़के के ODI करियर के आंकड़ों कीतो उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 3 मैचों में1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरीठोकते हुए 116.5 की औसत से 290 रन बनाए हैं।
ऐसा रहा है मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket Scoreकेर्न्स में खेले जा रहे पहले ODI मुकबाले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्कराम (82), कप्तान टेम्बा बावुमा (65), और मैथ्यू ब्रीत्ज़के (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। कुल मिलाकर अब यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 297 रनों का लक्ष्य हासिल करना है।
You may also like
उम्र मत देखो, आजकल चलता है… 38 साल की लेडी टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, ये डर्टी स्टोरी पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे
शावर के नीचे खड़ी होकर रोती हूं, लोग पूछते हैं मौत की गंध कैसी होती है… क्राइम सीन क्लीनर की डरावनी आपबीती
रजनीकांत के साथ 'जेलर 2' में दिखेगा मिथुन चक्रवर्ती का दमदार अंदाज़
एडीसी बसोहली ने भूस्खलन से प्रभावित घरों का दौरा किया, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए
डीटीआई कठुआ के खिलाफ सांझी मोड़ में लोगों का गुस्सा फूटा, रोड जामकर किया प्रदर्शन