India Training: ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी करते नजर आएंगे।शुक्रवार को बीकेसी स्थित एमसीए शरद पवार इंडोर क्रिकेट अकादमी एवं मनोरंजन केंद्र में हुई बैठक में क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और रुतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर, तनुश कोटियन और शम्स मुलानी के साथ घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी दलीप ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिली है। अय्यर वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2024 की घरेलू सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर, सरफराज इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पूरे दौरे में बेंच पर बैठे रहे और उन्हें इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट दौरे के लिए जगह नहीं मिली, हालांकि उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में भारत 'ए' के लिए खेला था। सौराष्ट्र से विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्विक देसाई और स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा को शामिल किया गया है, जबकि गुजरात टीम से आर्य देसाई, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया और अरजान नागवासवाला को चुना गया है। गायकवाड़ के अलावा, सौरभ नवले पश्चिम क्षेत्र की टीम में महाराष्ट्र की ओर से एक अन्य खिलाड़ी हैं। दलीप ट्रॉफी छह टीमों के पुराने क्षेत्रीय प्रारूप में आयोजित की जाएगी और इसके साथ ही 2025/26 घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत होगी। पश्चिम क्षेत्र का पहला मैच 4 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें मध्य क्षेत्र और उत्तर पूर्व क्षेत्र के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले का विजेता टीम से भिड़ेगा। सौराष्ट्र से विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्विक देसाई और स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा को शामिल किया गया है, जबकि गुजरात टीम से आर्य देसाई, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया और अरजान नागवासवाला को चुना गया है। गायकवाड़ के अलावा, सौरभ नवले पश्चिम क्षेत्र की टीम में महाराष्ट्र की ओर से एक अन्य खिलाड़ी हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreपश्चिम क्षेत्र की टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नागवासवाला। Article Source: IANS
You may also like
Monsoon Session: किरेन रिजिजू को क्यों कहना पड़ा की राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, उनका विरोध तो....
शाहरुख़ ख़ान ने पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भारत सरकार के लिए यह कहा
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
Petrol Diesel Price: 2 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, महानगरों की भी जान ले कीमत
IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में पिच को लेकर भड़के गावस्कर, बोले- इंग्लैंड के पास गेंदबाजी नहीं, इसलिए बनाई ऐसी पिच