Next Story
Newszop

WI vs AUS 3rd T20: वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Andre Russell ने ले लिया है संन्यास

Send Push
WI vs AUS 3rd T20I: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार, 26 जुलाई को वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि आंद्रे रसेल (रिटायर) की जगह लेकर इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर रोमारियो शेफर्ड का नाम रखा है जो कि वेस्टइंडीज की इलेवन में आंद्रे रसेल की लाइक टू लाइक रिप्लसमेंट होंगे। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी के पास 185 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 1913 रन बनाए और 178 विकेट झटके। एविन लुईस (Evin Lewis) मेजबान टीम अगर आंद्रे रसेल की जगह किसी प्रॉपर बैटर को इलेवन में जोड़ना चाहित है तो ऐसे में एविन लुईस बेस्ट पिक होंगे। 33 वर्षीय लुईस 251 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम लगभग 29 की औसत से 6,635 रन दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि टी20 फॉर्मेट में लुईस ने 6 सेंचुरी और 43 हाफ सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया है। ये भी पढ़ें: WI vs AUS 3rd T20I Dream11 Prediction: ग्लेन मैक्सवेल को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल  मैथ्यू फोर्ड (Matthew Forde) हमने अपनी लिस्ट में एक युवा तेज गेंदबाज़ को भी जगह दी है जो कि कोई और नहीं बल्कि 23 वर्षीय मैथ्यू फोर्ड हैं। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ के पास 50 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 263 रन बनाए और 52 विकेट झटके। ये भी जान लीजिए कि मैथ्यू फोर्ड वेस्टइंडीज के लिए 13 वनडे में 17 विकेट और 6 टी20 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में कैरेबियन टीम उन्हें बैक करते हुए प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। 
Loving Newspoint? Download the app now