अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI 2nd Test: कुलदीप यादव का कहर, पहली पारी में बड़े अंतर से पिछड़ने की दहलीज पर वेस्टइंडीज

Send Push
image

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी पहली पारी में 301 रन पीछे है।

वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में शाई होर (36), टेविन इमलाच (21), जस्टिन ग्रीव्स (18) और जोमेल वॉरिकन (1) के रूप में चार झटके लगे। खैरी पिएरे (19) औऱ एंडरसन फिलिप (19) नाबाद रहे।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषिक कर दी थी। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 139 रन और साईं सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें