CSK VS KKR: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद अंशुल को टीम के साथ जोड़ने का फैसला लिया गया।'स्टार स्पोर्ट्स' ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "भारत-ए के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।" 24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट अपने नाम किए हैं। वह पिछले महीने भारत-ए टीम का हिस्सा थे। इस दौरान दो तीन दिवसीय मैच खेले गए। अंशुल ने दोनों मैचों में कुल पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं, लिस्ट-ए के 25 मुकाबलों में अंशुल 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 30 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें 34 विकेट चटकाए। चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अब तक संशय है। कुछ अन्य भारतीय गेंदबाज पिछले मुकाबलों में प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर टेस्ट की दौड़ में आगे माना जा रहा था। गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद को रोकने की कोशिश करते हुए अर्शदीप को हाथ में चोट आई, जिसके बाद उन्हें पट्टी बांधे देखा गया। चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अब तक संशय है। कुछ अन्य भारतीय गेंदबाज पिछले मुकाबलों में प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर टेस्ट की दौड़ में आगे माना जा रहा था। Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट पांच विकेट से गंवा चुकी थी, जिसके बाद उसने दूसरे मुकाबले को 336 रन से अपने नाम किया। इसके बाद टीम इंडिया के पास पांच मुकाबलों की सीरीज में बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट को 22 रन से गंवा बैठी। फिलहाल सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है। Article Source: IANS
You may also like
महेश बाबू ने बेटी सितारा के 13वें जन्मदिन पर मनाया खास पल
प्रधानमंत्री मोदी सदन में ऑपरेशन सिंदूर समेत बड़े मुद्दों पर करें चर्चा : अरविंद सावंत
प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद के अमर्यादित टिप्पणी गलत : कौशलेंद्र कुमार
उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ा, इंडिया गठबंधन में दरार : शाइना एनसी
पंजाब की कमान भगवंत मान के हाथ में नहीं, जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है : अनुराग ठाकुर