एमएस धोनी की कप्तानी वाली चन्नई सुपर किंग्स को बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की दस मैच में आठवीं हार है टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
इस हार के बाद धोनी ने निराशा व्यक्त की औऱ कहा कि बल्लेबाजी के दौरान 19वां ओवर अहम साबित हुआ, जिसके चलते टीम पार स्कोर तक नहीं पहुंच सकी
धोनी ने कहा, पहली बार हमने इतना स्कोर किया, लेकिन हम पार स्कोर से फzwj;िर भी पीछे रह गए। मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने चाहिए थे। कुरन और ब्रेविस ने अच्zwj;छी साझेदारी की। मुझे लगता है कि 19वां ओवर अहम साबित हुआ जहां पर हमारे चार बल्लेबाज आउट हो गए। हम आखिरी की चार गेंद भी नहीं खेल पाए। यह विकेट बहुत अच्zwj;छा था जिस तरह से हमने यहां पर पेस बनाई मुझे लगता है कि हम 15 रन कम रह गए। ब्रेविस ने बहुत अच्zwj;छा किया, वह बहुत अच्छा फील्डर भी है। उसके पास ताकत है और अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री पार पहुंचा सकता है।rdquo;
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 19.2 ओवर में 190 रन बनाए. जिसमें सैम कुरेन ने 88 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन बनाए।
You may also like
आरोपित को लाते समय हुआ हादसा, बीगोद थाने के सिपाही की मौत, दो पुलिसकर्मी सहित 5 घायल
क्या होगा अगर ट्रैविस हेड MI के लिए IPL 2026 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे?
होटल में भीषण आग, चार लोगों की मौत, कई घायल
Supreme Court On Pahalgam Terror Attack: 'सुरक्षाबलों का मनोबल मत गिराइए', सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम हमले की जांच न्यायिक आयोग से कराने की याचिका देने वाले को लगाई फटकार
इस साल अप्रैल में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट आई