जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके पास ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ़ 34 रन पहले पारी घोषित कर दी। उनके इस फैसले पर कई लोग हैरान हुए। मुल्डर ने अब बताया कि उन्होंने लारा से इस पारी के बाद थोड़ी बातचीत की थी। इस दौरान लारा ने ये भी कहा कि रिकॉर्ड तोड़े जाने के लिए होते हैं और उम्मीद जताई कि अगर मुल्डर फिर कभी ऐसी स्थिति में आएं, तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। मुल्डर ने सुपरस्पोर्ट पर कहा, "मैंने ब्रायन लारा से थोड़ी बातचीत की। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी विरासत खुद बना रहा हूं और मुझे इसके लिए (400 रनों के रिकॉर्ड के लिए) प्रयास करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तो तोड़ने के लिए होते हैं और उनकी इच्छा है कि अगर मैं फिर कभी उस स्थिति में आऊं, तो मैं उनसे ज़्यादा रन बनाऊं।" उन्होंने ये भी खुलासा किया कि साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने भी इसी तरह की राय रखते हुए कहा कि दिग्गजों को ऐसे यादगार रिकॉर्ड अपने नाम रखने चाहिए। हालांकि, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल को लगता है कि मुल्डर शायद घबरा गए थे और उन्होंने उस मौके का फायदा न उठाकर गलती की जिसे उन्होंने जीवन में एक बार मिलने वाला मौका बताया था। गेल ने टॉकस्पोर्ट पर कहा, "अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं 400 रन बना लेता। ऐसा अक्सर नहीं होता। आपको नहीं पता कि आप कब दोबारा तिहरा शतक बना पाएंगे। जब भी आपको ऐसा मौका मिलता है, आप उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। अगर आप एक दिग्गज बनना चाहते हैं तो आप दिग्गज कैसे बनेंगे? रिकॉर्ड दिग्गज बनने के साथ ही आते हैं।" Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि साउथ अफ्रीका का अगला दौरा ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच ज़िम्बाब्वे टी-20 ट्राई-सीरीज़ है। टूर्नामेंट 14 जुलाई को हरारे में ज़िम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच से शुरू होगा।
You may also like
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को डिजिटल प्रशिक्षण देना चाहिए: राज्यपाल
ग्रेटर नोएडा : हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला प्राधिकरण का बुल्डोजर, 30 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई
ITR 2025: टैक्स रिफंड ज्यादा पाने के चक्कर में मत करें ये गलती, वरना भुगतना पड़ेगा बड़ा नुकसान!
ईरान-पाकिस्तान से अफगानों की वापसी की प्रक्रिया जारी, 5 हजार से अधिक शरणार्थी परिवार लौटे वतन
मुंबई में अब एक भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं, धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून जल्द : देवेंद्र फडणवीस