जियो हॉटस्टार पर आरोन ने कहा, "इंग्लैंड की गेंदबाजी में गुणवत्तापूर्ण योजना की कमी दिखती है। दबाव बनाने के लिए आपको एक मजबूत फील्ड की जरूरत होती है। लेकिन, इंग्लैंड ने शुरुआत से आसान सिंगल्स गंवाए। इससे बल्लेबाज क्रीज पर आसानी से सेट हो जाता है।"
आरोन ने कहा, "आप लंबे समय तक लगातार दबाव बनाकर विकेट हासिल करते हैं। इंग्लैंड ने ऐसा नहीं किया। यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर भारत अपनी गेंदबाजी सही करता है, तो इंग्लैंड गंभीर संकट में पड़ सकता है, न सिर्फ इस मैच, बल्कि पूरी सीरीज में।"
वरुण ने कहा, "इंग्लैंड के नजरिए से देखें तो कैचिंग पोजीशन पर शायद ही कोई फील्डर था। टेस्ट क्रिकेट में, अगर कोई बल्लेबाज नजदीकी कैचिंग एरिया में फील्डर को देखता है तो उसे सावधान रहना पड़ता है। लेकिन इंग्लैंड ने ऐसा दबाव नहीं बनाया।"
उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए आप शोएब बशीर को लें। उन्होंने विकेट के चारों तरफ गेंदबाजी की। लेकिन, ऑफ स्पिनर के रूप में, आपको कम से कम एक स्लिप फील्डर की आवश्यकता होती है। वहां तो वह भी नहीं था। इस वजह से शुभमन गिल ने उन्हें कभी आगे बढ़कर, कभी रिवर्स स्वीप जैसे शॉट आसानी से खेले।
दूसरे दिन भारतीय टीम ने जिस अनुशासन और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, पूर्व तेज गेंदबाज ने उसकी प्रशंसा की।
आरोन ने कहा, "शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 203 और वाशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 114 रन की अहम साझेदारी की। इन साझेदारियों के दौरान बल्लेबाज पूरी तरह नियंत्रण में दिखे। जडेजा और गिल ने पहले सेशन में न सिर्फ विकेट बचाए बल्कि तेजी से रन भी बनाए।"
दूसरे दिन भारतीय टीम ने जिस अनुशासन और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, पूर्व तेज गेंदबाज ने उसकी प्रशंसा की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreएजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। कप्तान शुभमन गिल के 269, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए।
Article Source: IANSYou may also like
भारतीय राष्ट्रवाद के जागरण कर्ता स्वामी विवेकानंद
बदलाव की दास्तां: कभी सप्ताह में 39 मरीज आते थे, अब 11,600 से ज्यादा लोग करते हैं सरकारी अस्पतालों पर भरोसा
उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता
प्रतापगढ़ में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: रोहित गोदारा गैंग के खिलाफ छापेमारी, 14 हथियार और 1860 कारतूस बरामद
Jharkhand News: 'रंगदारी के लिए वीडियो मैसेज', हजारीबाग पुलिस ने शूटर 'साइको टाइगर' को दबोचा