अगली ख़बर
Newszop

Namibia के खिलाफ T20I सीरीज के लिए हुआ South Africa टीम का ऐलान, सिर्फ 8 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

Send Push
image

NAM vs SA Only T20: साउथ अफ्रीका ने शनिवार, 11 अक्टूबर को नामीबिया के साथ होने वाले एकलौतेटी20 मुकाबले के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए 27 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज़ डोनोवर फरेरा, जिन्होंने अब तक सिर्फ 8 टी20 मुकाबले खेले हैं, उन्हें कैप्टन चुना गया है।

साउथ अफ्रीका T20I स्क्वाड बनाम नामीबिया:डोनोवन फरेरा (कप्तान), नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, लिजाद विलियम्स।

The South African Mens selection panel has named the squads for the upcoming all-format tour of Pakistan as well as the one-off T20 International (T20I) against Namibia. The Proteas will begin their defence of the ICC World Test Championship Mace with a two-match Test serieshellip; pic.twitter.com/0jOOgSpsCv

mdash; Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 22, 2025
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें