
भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच भले ही भारत ने आसानी से जीत लिया, लेकिन असली सुर्खियां खिलाड़ियों द्वारा हाथ ना मिलाने और पाकिस्तान की कमजोर रणनीति पर रही। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई, लेकिन उनके खिलाफ पाकिस्तान की प्लानिंग पर सवाल खड़े हुए। पूर्व पाकिस्तानीतेज़ गेंदबाज़ उमर गुल ने तो यहां तक कह दिया कि गूगल भी जानता है सूर्यकुमार की कमजोरी, लेकिन पाकिस्तान गेंदबाज नहीं।
टी-20 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 127 रन बनाए, जिसमें साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने 33 रन की तेज़ पारी खेली। भारत के स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 विकेट चटकाए, जिसमें कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। बुमराह ने 2 और पांड्या-चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन बनाकर पारी को रफ्तार दी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (47*) और तिलक वर्मा (31*) ने पारी संभाली और भारत को 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दिलाई।
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ ना मिलाने का मुद्दा खूब चर्चा में रहा, लेकिन पाकिस्तान की रणनीति पर भी सवाल उठे। पूर्व पाकितानीतेज़ गेंदबाज़ उमर गुल ने पाकिस्तान गेंदबाजोंकी जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सूर्यकुमार को रोकने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया। गुल ने मज़ाकिया अंदाज़ में बताया कि वह मैच देख रहे थे और उनका बेटा गूगल पर सर्च कर रहा था, जिसमें साफ लिखा था कि सूर्यकुमार तेज़ गेंदबाज़ी में पांचवें और छठे स्टंप के बाहर परेशान होते हैं, लेकिन पाकिस्तान ने स्पिनरों को आज़माया। गुल ने तंज कसा, गूगल को पता है, लेकिन हमारी टीम को नहीं।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by tapmad (@tapmad.entertainment)
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि,इस बातचीत के दौरान शोएब मलिक ने भी मज़ाक में कहा गुली, गूगल सब जानता है लेकिन कोच नहीं बन सकता।
You may also like
दो पत्र और दो ऑडियो संदेश माओवादी संघर्ष के लिए क्या मायने रखते हैं?
तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन Robo Shankar का निधन: जानें उनके जीवन की अनकही बातें
क्या है साउथ सिनेमा की नई हिट 'मिराई' का राज़? जानें बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता की कहानी!
साबर बोंडा: एक अनकही प्रेम कहानी की गहराई
आसानी से क्यों नहीं मिटती` चुनाव की नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए