
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ताजा आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। चक्रवर्ती भारत के तीसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इस फॉर्मेट में उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की थी।
चक्रवर्ती पिछले 12 महीनों में भारत की टी-20 टीम में एक मुख्य खिलाड़ी बन गए हैं। लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पछाड़कर टॉप पर पहुंचने में मदद मिली है।
इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले चक्रवर्ती का मौजूदा एशिया कप में प्रदर्शन ठीकठाक रहा। उन्होंने पाकिस्तान औऱ यूएई के खिलाफ हुए मैच को मिलाकर 2 विकेट लिए। हालांकि वह इन मुकाबलों में किफायती रहे।
जैकब डफी फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं औऱ वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
You may also like
सिंह राशि वाले हो जाएं तैयार! 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लाएगा धन-दौलत की बरसात, लेकिन ये खतरा रहेगा सिर पर
हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थी` मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल, फिर…
Asia Cup 2025, IND vs PAK: सुपर फोर के मैच नंबर 2 में किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मैच?
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी विरोधी दल भी देख सकते हैं : सुवेंदु अधिकारी
जुबीन गर्ग के निधन पर असम में तीन दिन का राजकीय शोक, सरसजाई में अंतिम दर्शन