अगली ख़बर
Newszop

Shreyas Iyer ने लिया बड़ा फैसला, अचानक इस फॉर्मेट से लिया ब्रेक!

Send Push
image

भारत के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लिखा है कि वह पीठ में अकड़न और थकान की समस्या के चलते रेड बॉल क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं।

अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जारी सीरीज में इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने लखनऊ में मंगलवार (23 सितंबर) से शुरू हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से नाम वापस ले लिया था। खबरों के अनुसार चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से परामर्श के बाद अय्यर ने एक मेल के जरिये अपनी अपील को औपचारिक बनाने का फैसला किया।

इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार, अय्यर ने सिलेक्टर्स को जानकारी दी है कि वह पीठ में अकड़न की समस्या से झूझ रहे हैं औऱ फिलहाल उनका शरीर रेड बॉल क्रिकेट का भार और नहीं झेल सकता। पता चला है कि अय्यर चार दिन से अधिक मैदान पर नहीं रह सकते और इसी कारण वह तब तक ब्रेक लेने के बारे में सोच रहे हैं जब तक उनका शरीर उन्हें लंबे फॉर्मेट में खेलने की अनुमति नहीं देता। अय्यर ने बोर्ड को जानकारी दी वह पिछले साल खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान ओवरों के बीच में ब्रेक लिया करते थे, लेकिन वह इंडिया ए के लिए और टेस्ट क्रिकेट खेलते समय ऐसा नहीं कर सकते।

एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रैस को बताया, उन्होंने हमें बताया है कि वह (अय्यर) रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेंगे और यह अच्छी बात है कि उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी है, क्योंकि सिलेक्टर्स अब उनके भविष्य को लेकर स्पष्ट हैं। वह आने वाले महीनों में रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे और उन्होंने बोर्ड को यह भी जानकारी दै कि वह भविष्य में फिजियो और ट्रेनर के परामर्श से अपने शरीर का आकलन करेंगे और इस पर कोई फैसला लेंगे।rdquo;

बता दें कि अय्यर अगले महीने से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में थे। इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया था। बता दें कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप 2025 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

यह पहली बार नहीं है जब अय्यर पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले साल भी पीठ की चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए थे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें