Next Story
Newszop

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया अनचाहा T20I World Record, नॉर्वे क्रिकेट टीम को छोड़ा पीछे

Send Push
image

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार (7 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 15.5 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट हो गई।

फाइनल में अफगानिस्तान का कुल स्कोर पुरुष के टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नॉर्वे के नाम था, जो 2024 उप-क्षेत्रीय यूरोप क्वालीफायर ग्रुप बी के फाइनल में जर्सी के खिलाफ नॉर्वे को 69 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

इसके अलावा 66 रन अफगानिस्तान का इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम 56 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Loving Newspoint? Download the app now