
यह ऑपरेशन 6 और 7 मई की रात को अंजाम दिया गया। सेना ने 9 ऐसे स्थानों पर सटीक हमला किया, जिन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए अहम माना जाता था। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे) के जवाब में की गई थी। अधिकारियों ने इसे “सोच-समझकर किया गया, संयमित लेकिन ठोस जवाब” बताया।
गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और प्रज्ञान ओझा ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर सेना की तारीफ करते हुए "जय हिंद" लिखा।
राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, "जय हिंद, यह हमारे निर्दोष भाइयों की निर्मम हत्या का जवाब है।"
सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस ऑपरेशन से जुड़ी तस्वीर साझा कर सेना का समर्थन किया।
सचिन तेंदुलकर ने भी एक्स पोस्ट पर लिखा, "भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं!जय हिंद"
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंकों, लेकिन गमले के साथ। जय हिंद।
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने भी इस ऑपरेशन की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की।
पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा ने कहा, “जब बात सुरक्षा की हो, तो भारत संकोच नहीं करता। ऑपरेशन सिंदूर कोई जवाब नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश है।”
पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने भी कहा, "सटीकता, उद्देश्य और ताकत — भारत इसी तरह जवाब देता है।"
सेना के अनुसार, इस ऑपरेशन में जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया और न ही पाकिस्तानी सेना की किसी संपत्ति को नुकसान हुआ। यह भारत की सीमित लेकिन मजबूत आतंकवाद विरोधी नीति को दर्शाता है।
पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने भी कहा, "सटीकता, उद्देश्य और ताकत — भारत इसी तरह जवाब देता है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
अमेरिका ने चौथे दौर की परमाणु वार्ता के बाद ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की
रसिका दुग्गल, गुलशन देवैया की फिल्म 'लिटिल थॉमस' को एनवाईआईएफएफ में मिले तीन नॉमिनेशन
भारत के कई राज्यों में IMD का बड़ा अलर्ट: तेज़ बारिश और भीषण लू को लेकर येलो अलर्ट जारी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
Peanut butter or almond butter : जानिए आपकी सेहत के लिए कौन सा विकल्प है बेहतर?
सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, छात्रों का इंतजार खत्म