India vs England 3rd Test: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड अपने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) की फिटनेस को लेकर चिंतित है। तीसरे दिन के खेल के दौरान उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई थी। बशीर को यह चोट रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी करने के दौरान लगी थी, जिन्होंने एक तेज शॉट सीधे उनकी ओर मारा था। बशीर ने कैच पकड़ने गए लेकिन गेंद उनके हाथ में लगी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ड्रैसिंग रूम की तरफ ईशारा किया। फिर वह मैदान से बाहर चले गए औऱ जो रूट ने उनका ओवर पूरा किया। चौथे दिन के खेल से पहले अभ्यास मैदान पर गेंदबाजी की, जहाँ उनकी चौथी और पाँचवीं उंगली पर भारी पट्टियाँ बंधी थीं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह बल्लेबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं। हालांकि इंग्लैंड के खेमे को उम्मीद है कि वह दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनके मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर फैसला इस मैच के अंत के बाद लिया जाएगा। Shoaib Bashir’s left pinkie has been assessed overnight. Expected to bowl in fourth innings but sounds like he will only bat if required. Appears to be a major doubt for the fourth Test a week on Wednesday — Will Macpherson (@willis_macp) July 13, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबशीर ने अभी तक इस सीरीज में 59.44 की औसत से 9 विकेट लिए हैं। लॉर्ड्स के मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल को अपना शिकार बनाया था। इंग्लैंड के पास स्पिन गेंदबाजी में लियाम डॉसन, जैक लीच और रेहान अहमद का विकल्प शामिल है।
You may also like
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगाˈ
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति को बेहोश कर किया खौफनाक हमला
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी, 28 लोग गिरफ्तार
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश