Munaf Patel vs Amit Mishra IPL 2022 Fight: आईपीएल 2011 सीज़न कई तरह के विववाद और झगड़ों का रहा था। जब किसी झगड़े में दो भारतीय क्रिकेटर शामिल हों तो ये और भी शर्मनाक हो जाता है क्योंकि साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेटर एक-दूसरे को जानते हैं, घरेलू क्रिकेट में साथ में/विरुद्ध भी खेले होंगे। ये किस्सा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का है और मैच में एक टीम वह डेक्कन चार्जर्स थी जो अब आईपीएल में इतिहास का हिस्सा है। चलिए सीधे चलते हैं इस किस्से पर : मैच कौन सा था : 14 मई 2011 को कुमार संगाकारा की डेक्कन चार्जर्स और सचिन तेंदुलकर की मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में डेक्कन चार्जर्स 20 ओवर में 135/6 (शिखर धवन 27*, धवल कुलकर्णी 3-26) मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 125/8 (तेंदुलकर 37, आनंद राजन 3-27) चार्जर्स 10 रन से विजयी प्लेयर ऑफ द मैच अमित मिश्रा 18*(6) एवं 4 ओवर में 1-18 हुआ क्या था : लो बाउंस पिच पर खेलना आसान नहीं था। चार्जर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और बड़ी मुश्किल से 18 ओवर के बाद उनका स्कोर 105/6 था। जब मुनाफ ने आखिरी ओवर की शुरुआत की तो स्कोर 112-6 था यानि कि मैच पूरी तरह से मुंबई के कंट्रोल में था । मुनाफ ने तब तक अपने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए थे और पूरी तरह से हावी थे। क्रीज पर शिखर धवन और अमित मिश्रा थे। अब इस आख़िरी ओवर में बैट और गेंद के बीच जो हुआ उसे देखिए : पहली गेंद : शिखर धवन का 6 दूसरी गेंद : ऑफ स्टंप के बाहर गेंद पर शिखर धवन के 1 रन और अमित मिश्रा अब स्ट्राइक पर तीसरी गेंद : शार्ट बॉल और बैट के ऊपरी किनारे से उछली गेंद बस फाइन लेग बाउंड्री ही पार न कर पाई अन्यथा 6 होते पर 4 को भी मुनाफ झेल न पाए- ख़ास तौर पर बैट के साथ कुछ ख़ास न करने के लिए मशहूर अमित मिश्रा के बैट से। एक टेलेंडर उनका गेंदबाजी एनालिसिस ख़राब कर रहा था और इस पर मुनाफ को फिजूल में गुस्सा आ गया। किसी को समझ में न आया कि शुरुआत किसने की पर मुनाफ, मिश्रा और धवन तीनों बोल रहे थे और गालियां साफ़ सुनाई दे रही थीं। चौथी गेंद : फुल टॉस और अमित मिश्रा का स्क्वायर लेग के ऊपर से एक और 4 पांचवीं गेंद : और ज्यादा तमाशे वाली। ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल और कट से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर यानि कि लगातार तीसरा 4 था ये अमित मिश्रा का और उस पर 'सोने पर सुहागा' ये कि रन के लिए भागते हुए अमित मिश्रा, मुनाफ से टकरा गए। बस फिर क्या था- फिर से जंग शुरू हो गई और गालियां भी। मुनाफ ने गुस्से में अमित मिश्रा को निशाना बनाकर गेंद मारी। इस थ्रो से अमित मिश्रा ने खुद को बचा तो लिया पर दोनों खिलाड़ियों का पारा सातवें आसमान पर था। कमेंट, बहस में बदले आखिर में एक-दूसरे से शारीरिक तौर पर भिड़ भी गए। इस तरह ये आख़िरी ओवर एकदम सनसनीखेज हो गया। कप्तान सचिन तेंदुलकर और अंपायरों ने दोनों को रोका, मामला सुलझाया और तब खेल आगे बढ़ा। छठी गेंद : फुलटॉस और मिडविकेट के ऊपर से एक और 4 और ओवर में कुल 23 रन से डेक्कन का स्कोर कुछ सम्मानजनक नजर आने लगा। साफ़ नजर आ रहा था कि मुनाफ अपना संयम खो बैठे, जिससे लाइन और लेंथ एकदम खराब हुए और ऐसे में यॉर्कर फेंकने की कोशिश में फुलटॉस फेंकते गए और उन्हें बॉउंड्री के बाहर हिट करने में अमित मिश्रा को कोई परेशानी नहीं हुई। इसके बाद क्या हुआ : अमित मिश्रा के 6 गेंद में 18* बड़े काम आए, उनकी टीम जीत भी गई पर गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। जब मुनाफ पटेल के रवैये के बारे में पूछा गया तो पहले तो कहा कि मैच के दौरान ऐसा होता रहता है पर आगे कह दिया कि मुनाफ को तो गुस्सा आता ही रहता है पर शायद लोगों ने उन्हें ऐसा करते पहली बार देखा है। कम स्कोर वाले इस मैच में डेक्कन की उलटफेर जीत में अमित मिश्रा ने जो 18* रन बनाए, वही दोनों टीम के बीच का सबसे बड़ा फर्क बने। डेक्कन चार्जर्स तो पहले ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुके थे पर यहां 20वें ओवर में अमित मिश्रा के, अपने टीम इंडिया के साथी मुनाफ पटेल की गेंदों पर 4X4 ने एकदम नजारा बदल दिया। उस पर जब मुंबई ने बैटिंग की तो अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा की स्पिन जोड़ी ने टर्निंग पिच पर 8 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए और मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मजे की बात ये कि 19.2 ओवर के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबर यानि कि 119-6 था। इसी से अंदाजा हो जाता है कि डेक्कन के लिए जो काम अमित मिश्रा ने किया वही मुंबई के लिए किसी ने नहीं किया। वानखेड़े में इस एक ओवर के 'दंगल' में जो हुआ, वैसा तो शायद किसी हिंदी फिल्म की स्टोरी लिखने वाला लेखक भी न लिखता। अमित मिश्रा ने मैच को मुंबई इंडियंस के कंट्रोल से बाहर निकाल लिया। इसका असर क्या हुआ : मजे की बात ये कि न तो अमित मिश्रा और न ही मुनाफ पटेल ने जो हुआ उसके लिए कभी निराशा जाहिर की। ऐसे में अगर आपको ये बता दें कि अचानक ही 2018 में मुनाफ पटेल ने अमित मिश्रा को जन्मदिन की बधाई दी तो यूं लगेगा कि इसके साथ ही सब गिले-शिकवे दूर हो गए होंगे, तो आप गलत हैं। मुनाफ पटेल ने अमित मिश्रा को उनके 36वें जन्मदिन पर सबसे अलग तरीके से बधाई दी- 2011 आईपीएल के उस मैच की कहा-सुनी के दौरान की एक पिक्चर पोस्ट की और कैप्शन लिखी- जन्मदिन मुबारक हो एंग्री यंग मैन??????? किसे क्या सजा मिली : एक और अजीब तमाशा ये कि इतना सब कुछ हुआ जिसमें सभी ने गालियां सुनीं, मुनाफ ने जानबूझकर अमित मिश्रा को गेंद मारी, तेंदुलकर और अंपायरों को झगड़ा रोकने बीच में आना पड़ा- मैच रेफरी ने न कुछ सुना और न देखा। मैच रेफरी थे दक्षिण अफ्रीका से आए देव गोविंदजी (फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके क्रिकेटर) और किसी पर भी न तो कोई जुर्माना लगाया और न ही सजा दी। उनके हिसाब से ऐसा कुछ नहीं हुआ था कि कोई एक्शन लेते। Also Read: LIVE Cricket Score चरनपाल सिंह सोबती
You may also like
गंभीर से गंभीर बीमारी भी इस सब्जी को देख भाग जाती है, जाने इसके फायदें और प्रकार 〥
सर्दियों में कान के दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय
पथरी से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय और होमियोपेथी
गजब की हो जाएगी मेमोरी? रोजाना उंगलियों की मदद से करें ये एक्सरसाइज 〥
मात्र 7 से 15 दिन मे पथरी शरीर से बाहर और फिर कभी नहीं होगी 〥