
IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए। गिल टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। जडेजा ने 89 और वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन की अहम पारियां खेलीं। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही औरदूसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन बनाए।
एजबेस्टन के मैदान पर खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में दम दिखाया। शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी और भारतीय गेंदबाज़ों के शुरुआती झटकों ने टीम इंडिया को पूरी तरह से मैच में आगे कर दिया है।
दूसरे दिन भारत ने 310/5 से आगे खेलना शुरू किया और शुभमन गिल ने 114 से आगे बढ़ते हुए 269 रन बनाए। यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। गिल ने इस पारी में क्लास और धैर्य दोनों का शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने भी 89 रन की अहम पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए। भारत की पहली पारी 587 रन पर समाप्त हुई।
इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 3 विकेट झटके, जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2 सफलता मिली। कार्स, रूट और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। जैक क्रॉली (19), बेन डकेट (0) और ओली पोप (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि जो रूट (18*) और हैरी ब्रूक (30*) ने मिलकर पारी को थोड़ा स्थिर किया और स्टंप्स तक टीम को 77/3 तक पहुंचाया।
भारत की ओर से आकाशदीप ने बेन डकेट और ओली पोप के रुप में अपनेदूसरे ही ओवर में शुरुआतीदो विकेट झटके, बहीं मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली का विकेट झटका।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब तीसरे दिन भारत की कोशिश इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट कर फॉलोऑन का विकल्प तलाशने की होगी, जबकि इंग्लैंड को वापसी के लिए लंबी साझेदारियों की जरूरत है।
You may also like
IND vs ENG: माइंड गेम खेल रहे थे हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत से नहीं हुआ बर्दाश्त तो इस घटिया हरकत पर सुना डाला
आज का धनु राशिफल, 4 जुलाई 2025 : प्रॉपर्टी खरीदते वक्त बरतें सावधानी, जल्दबाजी में न लें निर्णय
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : वरिष्ठों की बात मानने से आपको प्रमोशन मिल सकता है, फायदे के योग हैं
भारत का एक चमत्कारी मंदिर जो 1444 अद्भुत खंभों पर खड़ा है, यहां जानिए रणकपुर जैन मंदिर की रौचक कहानी
आज का कन्या राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : किसी के बहकावे में आकर कोई फैसला न लें, अपने दिमाग से काम लें