अगली ख़बर
Newszop

WATCH: Nitish Kumar Reddy ने हवा में तैरते हुए पकड़ा बवाल कैच, 1 एक सेकेंड से भी कम था रिएक्शन टाइम

Send Push
image

भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर 12 रन के कुल स्कोर पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) का हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

आठवां ओवर करने आए सिराज की बैकऑफ लेंथ गेंद पर चंद्रपॉल ने पुल करने गए लेकिन स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे रेड्डी ने बायीं तरफ़ खुद को झोंका और हवा में तैरते हुए दोनों हाथों से कैच लपक लिया। इस दौरान रेड्डी का रिएक्शन का समय एक सेकेंड से भी कम था।

बता दें कि पहली पारी में रेड्डी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारतीय टीम ने तीसरे दिन पहली पारी घोषित कर दी थी। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी में चार ओवर डाले और बिना कोई विकेट लिए 16 रन दिए।

चंद्रपॉल ने 23 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए, जबकि पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।

Nitish Kumar Reddy grabs a flying stunner Mohd. Siraj strikes early for #TeamIndia Updates https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @NKReddy07 pic.twitter.com/1Bph4oG9en

mdash; BCCI (@BCCI) October 4, 2025

गौरतलब है कि तीसरे दिन के खेल की शुरूआत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। भारत ने पहली पारी में 286 रन की विशाल बढ़त हासिल और फिर वेस्टइंडीज दूसरी पारी खेलने उतरी। भारत के लिए पहली पारी में ध्रुव जुरेल (125), रविंद्र जडेजा (नाबाद 104) औऱ केएल राहुल (100) ने शानदार शतक लगाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें