सिडनी थंडर(Sydney Thunder) की 22 साल की बल्लेबाज़ जॉर्जिया वोल (Georgia Voll) ने रविवार, 09 नवंबर को WBBL 2025 के दूसरे मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 16 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक खतरनाक बॉल जॉर्जिया वोल के सीधा हेलमेट से टकराई जिसके बाद वो जमीन पर गिर गईं। हालांकि इसी बीच दूसरी तरफ डक आउट में बैठीं उनकी साथी खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) जोर-जोर से हंसती कैमरे में कैद हुईं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जॉर्जिया बोल अपनी इनिंग के दौरान एक रैंप शॉट खेलने की कोशिश करती हैं, जिसमें चूकने के बाद वो बॉल सीधा उनके हेलमेट से टकराता है। इसके बाद होना क्या था, जॉर्जिया वोल खुद को संभाल नहीं पाती और जमीन पर गिर जाती हैं।
जान लें कि ये गेंद बहुत तेज रफ्तार से वोल के हेलमेट पर नहीं लगा था जिस वज़ह से उन्हें कुछ गंभीर चोट नहीं आई। यही कारण था कि वहां का माहौल काफी लाइट हो गया और डग आउट में मौजूद उनकी साथी खिलाड़ी फीबी लिचफील्ड भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाई और जोर-जोर से हंसती कैमरे में कैद हुईं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में होबार्ट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद सिडनी थंडर ने अपनी इनिंग में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। यहां से अब होबार्ट को ये मुकाबला जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।
.@copes9 says #39;we shouldn#39;t laugh#39; as we see Georgia Voll hit in the helmet after a ramp went wrong... And then we cut to the @ThunderBBL dugout #WBBL11 pic.twitter.com/w1d5YkfPly
mdash; 7Cricket (@7Cricket) November 9, 2025ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
होबार्ट हरिकेन्स महिला (प्लेइंग इलेवन): लिजेल ली (विकेटकीपर), डेनिएल व्याट-हॉज, नेट साइवर-ब्रंट, निकोला केरी, हीथर ग्राहम, एलिसे विलानी (कप्तान), राचेल ट्रेनामैन, हेले सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, लॉरेन स्मिथ, लिन्से स्मिथ।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसिडनी थंडर महिला (प्लेइंग इलेवन): जॉर्जिया वोल, ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड (कप्तान), हीदर नाइट, चमारी अथापथु, अनिका लेरॉयड, लौरा हैरिस, हसरत गिल, तानेले पेशेल, शबनीम इस्माइल, सामंथा बेट्स।
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!




