बिहार की बेगूसराय पुलिस ने बड़ी सफलता तब हासिल की जब एक बड़े मामले का उद्भेदन किया. इस मामले में बेगूसराय के एक गांव में घर में छिपकर बड़े क्राइम को अंजाम दिया जा रहा था. मामले में पांच में से चार आरोपी फरार हो गए हैं, लेकिन एक को दबोच लिया गया है जो कई खुलासे कर रहा है.
बिहार की बेगूसराय की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हसिल करते हुए हथियार बनाने के कारखाने का उद्भेदन किया है. साथ ही साथ चार पिस्टल एवं कई अर्ध निर्मित हथियार भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं पुलिस को मौके वारदात से कारतूस भी मिली है. फिलहाल इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और चार अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि बेगूसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि बीरपुर थाना क्षेत्र के धमोली में हथियार बनाने का उद्योग चलाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने बेगूसराय डीएसपी सदर 2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की, जहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि चार लोग भागे हुए हैं जिनकी तलाश जारी है.
हालांकि इस मामले में चार अन्य वांछित युवक मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस यह जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन लोगों के तार कहां से जुड़े थे और इन्हें रॉ मैटेरियल किन माध्यमों से प्राप्त हो रहे थे. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस इस मामले के तह तक पहुंच जाएगी और जितने भी संलिप्त अपराधी हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
एसपी मनीष ने बताया की इस वीपन फैक्ट्री का भंडाफोड़ बेगूसराय पुलिस की बड़ी सफलता है. इसमें अर्ध निर्मित हथियार समेत 16 राउंड गोली भी बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि इस वीपन फैक्ट्री में छिप कर अवैध कारखाना चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिली तो कार्रवाई की गई. इसमें कुल पांच लोगों शामिल के बारे में जानकारी आई है. हम लोग लुक फॉरवर्ड एंड बैकवर्ड नीति से इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं. चार लोग फरार हैं उन्हें भी जल्दी ही पकड़ा जाएगा.
You may also like
लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीरें पोस्ट...
डेविड टेन्नेंट ने 'फैंटास्टिक फोर' में रीड रिचर्ड्स की भूमिका के लिए अपनी इच्छा जताई
Miss England 2024 Milla Magee ने Miss World 2025 प्रतियोगिता से लिया नाम वापस
केजीके मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को बीएचएमएस में मिली प्रवेश की अनुमति
महिला पत्रिका शी इंस्पायर के विशेष संस्करण में शिक्षिका डॉ. राशि के याेगदान प्रकाशित