Next Story
Newszop

डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'

Send Push
Getty Images भारत और पाकिस्तान के मैच के मामले पर शिखर धवन ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था

इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) चर्चाओं में आ गई है और इसकी चर्चा की वजह बना है- इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का मैच.

टी-20 मैचों की इस प्राइवेट क्रिकेट लीग में छह टीमें शामिल हैं जिनमें दुनिया के अलग-अलग मुल्कों के पूर्व क्रिकेटर्स खेलते हैं.

इस क्रिकेट लीग में रविवार को भारतीय समयानुसार रात नौ बजे एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान की टीमों को भिड़ना था लेकिन उससे पहले ही इस मैच को रद्द कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पहलगाम हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से कई भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद इसे रद्द करने का फ़ैसला लिया गया.

इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर साफ़ कहा है कि वह इस लीग में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोई मैच नहीं खेलेंगे.

क्या है पूरा मामला image Alex Davidson-ICC/ICC via Getty युवराज सिंह ने डब्ल्यूसीएल की स्पॉन्सर कंपनी ईज़ माय ट्रिप के बयान को साझा किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

डब्ल्यूसीएल ने रविवार सुबह को अपने एक्स अकाउंट पर एक बयानसाझा किया है जिसमें बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के मैच को रद्द कर दिया गया है.

इस बयान में लीग ने यह भी कहा है कि उसका 'इरादा भारतीय क्रिकेट लेजेंड्स को असहज करने का नहीं था', वह तो सिर्फ़ दुनियाभर के लोगों के बीच कुछ ख़ुशी की यादें तैयार करना चाहते थे.

साथ ही डब्ल्यूसीएल के बयान में उन लोगों से माफ़ी मांगी गई है जिनकी भावनाएं इससे आहत हुई हैं.

इस बयान से पहले देर रात पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक ईमेल के स्क्रीनशॉट को शेयर किया था.

इसके साथ ही शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा था, "जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता."

ईमेल के स्क्रीनशॉट में यह सूचित किया गया था कि 11 मई 2025 को शिखर धवन ने सूचित किया था कि वह आगामी डब्ल्यूसीएल लीग में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे.

इसके साथ ही ईमेल में लिखा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भूराजनीतिक स्थिति को लेकर यह फ़ैसला लिया गया था.

image Manoj Verma/Hindustan Times via Getty शिखर धवन ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे (फ़ाइल फ़ोटो)
  • मैनचेस्टर टेस्ट में करुण नायर के प्लेइंग इलेवन में होने या न होने को लेकर उठते सवाल
  • लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा की जंग और टीम इंडिया की हार की पाँच बड़ी वजहें
  • लॉर्ड्स टेस्ट: भारत की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल बोले- 'पहली पारी में 80 या 100 रन की बढ़त होती तो हमारे लिए बेहतर होता'
स्पॉन्सर ने भी पीछे खींचे हाथ

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईज़ माय ट्रिप ने भी देर रात एक्स पर बयान जारी कर कहा कि वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी डब्ल्यूसीएल मैच में शामिल नहीं रहेगी.

कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया, "दो साल पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के साथ पांच साल का स्पॉन्सरशिप समझौता करने के बावजूद ईज़ माय ट्रिप ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का समर्थन नहीं करेगा और न ही उसमें भाग लेगा."

"हम इंडिया चैंपियंस का समर्थन गर्व से जारी रखते हैं और अपनी टीम के साथ मज़बूती से खड़े हैं. लेकिन एक सिद्धांत के तौर पर, हम किसी ऐसे मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करते जिसमें पाकिस्तान शामिल हो."

कंपनी ने कहा है कि उसने अपना यह रुख़ डब्ल्यूसीएल की टीम को शुरुआत से ही स्पष्ट रूप से बता दिया था.

ईज़ माय ट्रिप ने दोहराया कि वह केवल टीम इंडिया का समर्थन करती है और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी मैच में शामिल नहीं होगी.

बयान के आख़िर में कंपनी ने लिखा, "चलो कप घर लाएं. भारत हमेशा पहले."

किस-किस खिलाड़ी की हो रही है चर्चा image PRAKASH SINGH/AFP via Getty इंडिया चैंपियंस में हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंडिया चैंपियंस में शामिल हरभजन सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ़ पठान जैसे खिलाड़ियों ने सबसे पहले मैच से ख़ुद को बाहर कर लिया था.

हरभजन सिंह राज्यसभा और यूसुफ़ पठान लोकसभा सांसद हैं.

वहीं टीम में शामिल युवराज सिंह ने ईज़ माय ट्रिप के एक्स पर दिए गए बयान को साझा किया है.

अगर इस लीग की बात करें तो इसकी वेबसाइट के मुताबिक़ इसके सीईओ और फ़ाउंडर हर्षित तोमर हैं जो कि एक रैपर भी रहे हैं.

वहीं को-फ़ाउंडर के तौर पर वेबसाइट पर अभिनेता अजय देवगन का नाम भी दर्ज है.

ये इस लीग का दूसरा सीज़न है. बीते साल हुए पहले सीज़न में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराया था.

भारत और पाकिस्तान के अलावा इस लीग में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, साउथ अफ़्रीका चैंपियंस और वेस्ट इंडीज़ चैंपियंस शामिल हैं.

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था और तीन दिन तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हुआ.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • क्रिकेटर यश दयाल पर महिला से यौन उत्पीड़न मामले में एफ़आईआर दर्ज
  • किसी को नहीं बताया, मेरी बड़ी बहन कैंसर से जूझ रही हैं- आकाश दीप
  • शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने ऐसा क्या किया कि एजबेस्टन का इतिहास बदल गया
  • कप्तान गिल की वो ग़लतियां जिनसे टीम इंडिया हार से नहीं बच सकी
image
Loving Newspoint? Download the app now