Next Story
Newszop

क़रीब 86 करोड़ रुपये में बिका ये बैग क्यों है ख़ास?

Send Push
ALAIN JOCARD,GILLES LEIMDORFER/AFP via Getty Images एंग्लो-फ़्रेंच गायिका और अभिनेत्री जेन बिर्किन अपने बैग के साथ

फैशन की दुनिया में सबसे मशहूर एक्सेसरी माना जाने वाला असल बर्किन बैग 10 जुलाई को करीब 8.6 मिलियन यूरो (लगभग 85.8 करोड़ रुपये) में नीलाम हुआ.

इसके साथ ही यह अब तक की नीलामी में बिकने वाला सबसे महंगा हैंडबैग बन गया.

यह काले लेदर का बैग 1985 में गायिका जेन बर्किन के लिए बनाया गया था. एक फ़्लाइट के दौरान बर्किन अरमेस (फ़्रांस का एक लग्ज़री फ़ैशन ब्रैंड) के प्रमुख के पास बैठी थीं. यात्रा के दौरान उनका सामान गिर गया.

तब उन्होंने अरमेस के प्रमुख से पूछा कि कंपनी बड़े बैग क्यों नहीं बनाती? इस पर अरमेस के प्रमुख ने उसी प्लेन में एक नया डिज़ाइन तैयार कर दिया.

(बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

10 जुलाई को उसी डिज़ाइन पर तैयार एक प्रोटोटाइप बैग को जापान के एक निजी कलेक्टर ने पेरिस में सदबीज़ (ऑक्शन हाउस) की नीलामी में ख़रीदा.

यह बैग 4.39 लाख यूरो के पिछले रिकॉर्ड से कहीं अधिक क़ीमत पर नीलाम हुआ.

  • चीन के चमकते फ़ैशन ब्रांड 'शीन' को ताक़त देने वाले लोग किन हालात में काम करते हैं?
  • फ़र्शी सलवार: मुग़लों के ज़माने का परिधान क्यों कर रहा है पाकिस्तान में ट्रेंड
  • पाकिस्तानी डिजाइनर पर भड़का कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा, बोले 'भारत क्यों नहीं चले जाते'
image Julien Hekimian/Getty Images इस बैग की क़ीमत करोड़ों में है ऑक्शन हाउस ने क्या कहा?

ऑक्शन हाउस के अनुसार, नीलामी के दौरान करीब दस मिनट तक नौ ख़रीदारों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा रही.

सदबीज़ में हैंडबैग और फ़ैशन की ग्लोबल प्रमुख मोर्गेन हालिमी ने कहा, "यह क़ीमत बताती है कि मशहूर कहानियों में कितनी ताक़त होती है और किस तरह यह कलेक्टरों में ऐसी ख़ास चीज़ों को पाने की इच्छा और जुनून को प्रेरित करती है."

उन्होंने कहा, "बर्किन प्रोटोटाइप उस कहानी की शुरुआत है, जिसने हमें बर्किन बैग जैसा एक मॉडर्न आइकन दिया. यह दुनिया का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला हैंडबैग है."

यह बैग नीलामी में करीब 8.6 मिलियन यूरो में बिका, जिसमें कमीशन और अन्य शुल्क शामिल थे. सदबीज़ ने नीलामी से पहले इसकी क़ीमत का कोई अनुमान जारी नहीं किया था.

इस बैग का इतिहास और ख़ासियत

एंग्लो-फ़्रेंच गायिका और अभिनेत्री जेन बर्किन के लिए यह बैग बनाए जाने के बाद अरमेस ने इसे व्यावसायिक उत्पादन में शामिल किया.

तब से यह फ़ैशन जगत के 'स्टेटस सिंबल्स' में गिना जाता है.

कुछ बर्किन बैग्स की क़ीमत लाखों डॉलर तक जाती है और इन्हें हासिल करने के लिए एक लंबी वेटिंग लिस्ट होती है.

इन्हें रखने वालों में केट मॉस, विक्टोरिया बेकहम और जेनिफ़र लोपेज़ जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल हैं.

नीलामी में बिकने वाले प्रोटोटाइप बैग के फ्रंट फ्लैप पर बर्किन का नाम उकेरा गया था.

image Julien Hekimian/Getty Images पेरिस में हुई नीलामी की तस्वीर

जेन बर्किन का निधन 2023 में 76 वर्ष की आयु में हुआ था.

उन्होंने यह बैग एक दशक तक अपने पास रखा और 1994 में एड्स चैरिटी के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से इसे नीलामी में दान कर दिया.

बाद में पेरिस में लग्ज़री बुटीक चलाने वाली कैथरीन बेनियर ने यह बैग ख़रीदा. उन्होंने इसे 25 वर्षों तक संभाल कर रखा और गुरुवार को इसे नीलामी में बेच दिया.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

  • सऊदी अरब में पहली बार स्विमसूट में फैशन शो हुआ
  • बेहद पतली मॉडल्स पर फ्रांस ने लगाया बैन
  • फैशन डिज़ाइनर जो ख़ून से कपड़े बुनती है
image
Loving Newspoint? Download the app now